गोदी में राम लला अँखियों में पानी लिरिक्स Godi Me Ram Lala Ankhiyo Me Pani Lyrics

गोदी में राम लला अँखियों में पानी लिरिक्स Godi Me Ram Lala Ankhiyo Me Pani Lyrics

 
गोदी में राम लला अँखियों में पानी लिरिक्स Godi Me Ram Lala Ankhiyo Me Pani Lyrics

गोदी में राम लला,अँखियों में पानी,
राम जी को लेने चली नौरछा की रानी,

बाल रूप प्रभु दर्शन ऐसे,
माँ की गोदी, कुंवर हो जैसे,
तीन लोक में जिन की माया,
जिन पर है आँचल की छांया,
कुँवर गणेश लगे कौशल्या सानी,
राम जी को लेने चली नौरछा की रानी,
राम जी को लेने चली नौरछा की रानी,

पल पल छिन छिन, बीते ऐसे,
दो युग पुरे कटे ये कैसे,
पल पल छिन छिन, बीते ऐसे,
दो युग पूरे कटे ये कैसे,
त्रेता युग वन भेज दिया था,
कलुषित मन यह पाप किया था,
राम बिन कठिन है,
एक घड़ी बितानी,
राम जी को लेने चली नौरछा की रानी,
राम जी को लेने चली नौरछा की रानी,

बिलख करे सब अवध निवासी,
जाने ना दई है सिंधु सुख राशि,
सूनी हुई है अयोध्या मोरी,
बिनती करत तुमसे कर जोरि,
होऊं ना अधीर, धीर धरो संत ज्ञानी,
दोनों नगर में भई राम की रजधानी,
राम जी को लेने चली नौरछा की रानी,
राम जी को लेने चली नौरछा की रानी,
मुख मयंक शीतलता ऐसी,
दीनबंधु दिनों के हितैषी,
मुख मयंक शीतलता ऎसी,
दीनबंधु दिनों के हितैशी,
मुख मंडल ज्यूँ ओम प्रकाशा,
धाम ओरछा करह निवासा,
लेते आशीष यहाँ, धीर पीर ज्ञानी,
राम जी को लेने चली नौरछा की रानी,
राम जी को लेने चली नौरछा की रानी,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 
गोदी में राम लला Godi Mein Ram Lala I PAWAN TIWARI I Ram Bhajan I Full Audio Song
Ram Bhajan: Godi Mein Ram Lala
Singer: Pawan Tiwari
Music Director: Rajendra Singh
Lyricist: Om Prakash Dubey
Album: Godi Mein Ram Lala 

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
+

एक टिप्पणी भेजें