राम तुम बड़े दयालु हो नाथ तुम दयालु हो भजन

राम तुम बड़े दयालु हो नाथ तुम दयालु हो भजन

राम तुम बड़े दयालु हो,
नाथ तुम बड़े दयालु हो,
हरी जी तुम बड़े दयालू हो।

और ना कोई हमारा है,
मुझे इक तेरा सहारा है,
नईया डोल रही मेरी,
हरी जी तुम करो ना अब देरी,
राम तुम बड़े दयालु हो,
नाथ तुम बड़े दयालु हो,
हरी जी तुम बड़े दयालू हो।

तेरा यश गाया वेदों ने,
पार नहीं पाया वेदों ने,
नेती नेती गाया वेदों ने,
राम तुम बड़े दयालु हो,
नाथ तुम बड़े दयालु हो,
हरी जी तुम बड़े दयालू हो।

भले हैं बुरे हैं तेरे हैं,
तेरी माया के घेरे हैं,
फिर भी हम बालक तेरे हैं,
राम तुम बड़े दयालु हो,
नाथ तुम बड़े दयालु हो,
हरी जी तुम बड़े दयालू हो।

सहारा भक्तों के हो आप,
मिटाते हो सब के संताप,
करें जो भक्ति भाव से जाप,
राम तुम बड़ें दयालु हो,
नाथ तुम बड़े दयालु हो,
हरी जी तुम बड़े दयालु हो।।

तुम्हारा नाम मिले भगवन,
सुबह और शाम मिले भगवन,
भक्ति का दान मिले भगवन,
राम तुम बड़े दयालु हो,
नाथ तुम बड़े दयालु हो,
हरी जी तुम बड़े दयालू हो।

राम तुम बड़े दयालु हो,
नाथ तुम बड़े दयालु हो,
हरी जी तुम बड़े दयालू हो। 


He Ram Tum Bade Dayalu Ho || Original Video Song 2016 || Hindi Bhakti Geet
 
Video Name :- He Ram Tum Bade Dayalu Ho
Album Name :- Bhajan Ras 
Swar :- परम श्रद्धेय श्री अनिल हँसलस महाराज जी
Lyrics:- Traditional
Copyright :- Usha Music Presents
Publisher:- Digiline Media Pvt. Ltd.
 
जीवन की नाव जब भंवरों में त्रस्त हो जाए, तो बस एक सहारा याद आता है वो दयालु स्वरूप। साधक का हर कदम उसी पर टिका होता है, जो बुरे अच्छे सबको अपनाता है। माया के जाल में फंसे हम बालक भी उसके हैं, और वो कभी नाव को डगमगाने नहीं देता। वेद कितना गाए, नेति-नेति कहकर भी पारावार न पा सके, फिर भी उसका नाम ही सबसे बड़ा दान है। सुबह हो या शाम, वो जाप दिल को सुकून देता है।

भक्ति का भाव जब चढ़ता है, तो संताप मिट जाते हैं। साधक चाहे जो हो, बस पुकारे तो वो दौड़कर आ जाता है। इश्वर का आशर्वाद हर दुख हर लेता है। आप सभी पर इश्वर की कृपा बनी रहे। जय श्री राम जी। 

यह भजन भी देखिये
Next Post Previous Post