जब श्याम ने पकड़ी कलाई भजन

जब श्याम ने पकड़ी कलाई फिकर फिर क्या करना भजन

 
जब श्याम ने पकड़ी कलाई फिकर फिर क्या करना लिरिक्स Jab Shyam Ne Pakadi Kalai Lyrics

जब श्याम ने पकड़ी कलाई, फिकर फिर क्या करना,
तेरी होगी हर सुनवाई,  फिकर फिर क्या करना,
जब श्याम ने पकड़ी कलाई, फ़िकर फिर क्या करना

तेरी नाँव भँवर में डोले तू घबराना नहीं,
तेरा माँझी श्याम धणी है भूल तू जाना नहीं,
इनको पतवार थमाई, फ़िकर फिर क्या करना,
जब श्याम ने पकड़ी कलाई, फ़िकर फिर क्या करना

कोई काल-कपाल भी तुझकों छू नहीं पायेगा,
तेरे हर संकट से पहले, श्याम आ जाएगा,
ये बन के चले परछाई, फ़िकर फिर क्या करना,
जब श्याम ने पकड़ी कलाई, फ़िकर फिर क्या करना

जिस प्रेमी ने दिल इनपे अपना हार दिया,
सोनू सुख सारा इस ने उसपे वार दिया,
मेरी प्रीत श्याम को भाई, फिकर फिर क्या करना,
जब श्याम ने पकड़ी कलाई, फ़िकर फिर क्या करना


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 
Singer - Sanjay Mittal
Lyrics - Vipul
Music - Arun Vir
Copyright - Saawariya
Next Post Previous Post