साँवरिया तेरे द्वार पे आके हारी मैं दिल अपना लिरिक्स
साँवरिया तेरे द्वार पे आके,
हारी मैं दिल अपना, हारी मैं दिल अपना,
सांवरिया तेरे द्वार पे आके,
हारी मैं दिल अपना, हारी मैं दिल अपना,
जब से तुझ सँग प्रीत लगाई, सुध बुध खोईं नींद गँवाई,
फिर भी मन में ख़ुशियां समाई,
साँवरिया तेरे द्वार पे आके,
हारी मैं दिल अपना, हारी मैं दिल अपना,
लोग कहें मुझे श्याम दीवानी, प्यारी लागे ये बद नामी,
भावना मन की किसने जानी,
साँवरिया तेरे द्वार पे आके,
हारी मैं दिल अपना, हारी मैं दिल अपना,
ना दौलत ना शोहरत माँगू, बस बाबा तेरी शोहबत माँगू,
और ना तुमसे कुछ ना मैं चाहूँ,
साँवरिया तेरे द्वार पे आके,
हारी मैं दिल अपना, हारी मैं दिल अपना,
सांवरिया तेरे द्वार पे आके,
हारी मैं दिल अपना, हारी मैं दिल अपना,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Album - Sawariya Tere Duar Pe Aake
Song - Sawariya Tere Duar Pe Aake
Singer - Tara Devi
Music - Amit Singh
Lyrics - Subhash Bose
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं