जय जय केशव नन्द किशोर जय जय मोहन

जय जय केशव नन्द किशोर जय जय मोहन

 
जय जय केशव नन्द किशोर जय जय मोहन Jay Jay Keshav Nand Kishor Lyrics-Anup Jalota

तेरे हाथों में नन्द किशोर,
सौंप दी जीवन डोर,
तेरे हाथों में नन्द किशोर,
सौंप दी जीवन डोर,
अब तेरी मर्ज़ी इस नैया को,
लेजा तू जिस ओर,
जय जय केशव नन्द किशोर,
जय जय मोहन माखन चोर,
जय जय केशव नन्द किशोर,
जय जय मोहन माखन चोर,

तेरे हाथों में नन्द किशोर,
सौंप दी जीवन डोर,
तेरे हाथों में नन्द किशोर,
सौंप दी जीवन डोर,
अब तेरी मर्ज़ी इस नैया को,
लेजा तू जिस ओर,
जय जय केशव नन्द किशोर,
जय जय मोहन माखन चोर,
जय जय केशव नन्द किशोर,
जय जय मोहन माखन चोर,

तू चाहे तो तूफानों में,
जगमग जलती ज्योति,
तू चाहे तो तूफानों में,
जगमग जलती ज्योति,
पतझड़ में भी फूल है खिलते,
पत्थर बन गए मोती,
तेरी कृपा की पवन से उड़ती,
तेरी कृपा की पवन से उड़ती,
ग़म की घटा घनघोर,
अब तेरी मर्ज़ी इस नैया को,
लेजा तू जिस ओर,
जय जय केशव नन्द किशोर,
जय जय मोहन माखन चोर,
जय जय केशव नन्द किशोर,
जय जय मोहन माखन चोर,

प्रेम के अश्रु भर नैनों में,
धाम तेरे जो रोये,
प्रेम के अश्रु भर नैनों में,
धाम तेरे जो रोये,
आग की नदियाँ में भी उनका,
बाल ना बांका होये,
काली रैन को तू कर देता,
सुख की उजली भोर,
अब तेरी मर्ज़ी इस नैया को,
लेजा तू जिस ओर,
जय जय केशव नन्द किशोर,
जय जय मोहन माखन चोर,
जय जय केशव नन्द किशोर,
जय जय मोहन माखन चोर,

तू सृष्टि का पालन करता,
तीन लोक का स्वामी,
तू सृष्टि का पालन करता,
तीन लोक का स्वामी,
कण कण भीतर बसनेवाला,
दाता अंतरयामी,
परमपिता तू अति बलशाली,
परमपिता तू अति बलशाली,
हम बालक कमज़ोर,
अब तेरी मर्ज़ी इस नैया को,
लेजा तू जिस ओर,

जय जय केशव नन्द किशोर,
जय जय मोहन माखन चोर,
जय जय केशव नन्द किशोर,
जय जय मोहन माखन चोर,

जय जय केशव नन्द किशोर,
जय जय मोहन माखन चोर,
हो जय जय केशव नन्द किशोर,
जय जय मोहन माखन चोर,

जय जय केशव नन्द किशोर,
जय जय मोहन माखन चोर,
हो जय जय केशव नन्द किशोर,
जय जय मोहन माखन चोर,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post