मेरी माँ अंबे दुर्गे भवानी किस जगह तेरा जलवा

मेरी माँ अंबे दुर्गे भवानी किस जगह तेरा जलवा

मां का जलवा सिंगर संगीता मोना गुप्ता सूरत
(मुखड़ा)
मेरी माँ अंबे दुर्गे भवानी,
किस जगह तेरा जलवा नहीं है,
तेरा जलवा कोई कोई देखे,
हर किसी का मुकद्दर नहीं है,
तेरा जलवा जलवा जलवा,
तेरा जलवा जलवा जलवा,
तेरा जलवा कोई कोई देखे,
हर किसी का मुकद्दर नहीं है।।

(अंतरा 1)
मेरी मैया के दर पे जो आते,
हर सवाली सभी कुछ है पाते,
जिसे माँ पर नहीं है भरोसा,
सारी दुनिया से ठोकर वो खाते,
तेरा जलवा कोई कोई देखे,
हर किसी का मुकद्दर नहीं है।।

(अंतरा 2)
लोग पीते हैं पी कर के गिरते,
हम तो पीते पर गिरते नहीं है,
हम तो पीते हैं भक्ति का प्याला,
दुनिया वालों से डरते नहीं है,
तेरा जलवा कोई कोई देखे,
हर किसी का मुकद्दर नहीं है।।

(अंतरा 3)
जिसने चरणों पे सर को झुकाया,
दूर अपने ग़मों को हटाया,
मेरी मैया की चौखट जो आते,
फिर कहीं ना वो सर को झुकाते,
तेरा जलवा कोई कोई देखे,
हर किसी का मुकद्दर नहीं है।।

(अंतरा 4)
माँ के दर पर तो आकर के देखो,
अपने आँसू बहाकर तो देखो,
तुम रोते हो दुनिया के आगे,
दुःख माँ को सुना कर तो देखो,
तेरा जलवा कोई कोई देखे,
हर किसी का मुकद्दर नहीं है।।

(पुनरावृत्ति)
मेरी माँ अंबे दुर्गे भवानी,
किस जगह तेरा जलवा नहीं है,
तेरा जलवा कोई कोई देखे,
हर किसी का मुकद्दर नहीं है,
तेरा जलवा जलवा जलवा,
तेरा जलवा जलवा जलवा,
तेरा जलवा कोई कोई देखे,
हर किसी का मुकद्दर नहीं है।।
 


MATA KE BHAJAN MATA KI CHOWKI SINGER SANGEETA GUPTA MONA SURAT 7698716770 _7227896742
Next Post Previous Post