खाटू श्याम का महाशक्तिशाली महामंत्र लिरिक्स Khatu Shyam Mahamantra Lyrics
Khatu Shyam Mahamantra श्री खाटू श्याम जी का यह चमत्कारिक मंत्र बहुत ही लाभदाई है। इससे बाबा श्याम जी की कृपा प्राप्त होती हैं और जीवन में सद्मार्ग की प्राप्ति होती है। शारीरिक और मानसिक स्वच्छता के साथ इस मन्त्र का जाप करने/मन में धारण करने से निश्चित सफलता मिलती है। सद्कार्य और नेक कार्यों में सफलता मिलती है। प्रातः कालीन समय में इस मन्त्र के जाप से सम्पूर्ण घर को बाबा का आशीर्वाद प्राप्त होता है। बाबा हारे के सहारे हैं, जो भी जीवन में हार चूका है उसका सहारा बाबा खाटू श्याम जी ही हैं।
इन्हे लखदातार के नाम से भी पूजा जाता है क्योंकि ये अपने भक्तों की झोली को भर देते हैं। बाबा दानी हैं क्योंकि बाबा ने अपना शीश काट कर श्री कृष्ण जी के समक्ष स्वंय ही रख दिया। बाबा को यूँ ही नहीं कहते हैं "हारे का सहारा" इसके पीछे का प्रसंग भी बहुत ही रोचक और महत्त्व रखता है जो संक्षेप में ऐसे है की बाबा (बर्बरीक) ने फैसला किया की महाभारत के युद्ध में जो भी पराजित होने वाला होगा वे उनका ही साथ देंगे।
श्री कृष्ण जी को जब इसका ज्ञान हुआ की ऐसे में युद्ध का परिणाम ही बदल जाएगा तो उन्होंने ब्राह्मण का वेश बनाकर उनसे दान में बाबा का ही शीश माँग लिया। श्री कृष्ण जी ने अपना वास्तविक रूप बाबा को दिखाया और उन्हें वरदान दिया की वे कलयुग में "खाटू श्याम" के नाम से पूजे जायेगें। प्रति वर्ष होली के अवसर पर बाबा के विशाल मेला लगता है जहाँ लोग बाबा को निशान भेंट करते हैं।
इन्हे लखदातार के नाम से भी पूजा जाता है क्योंकि ये अपने भक्तों की झोली को भर देते हैं। बाबा दानी हैं क्योंकि बाबा ने अपना शीश काट कर श्री कृष्ण जी के समक्ष स्वंय ही रख दिया। बाबा को यूँ ही नहीं कहते हैं "हारे का सहारा" इसके पीछे का प्रसंग भी बहुत ही रोचक और महत्त्व रखता है जो संक्षेप में ऐसे है की बाबा (बर्बरीक) ने फैसला किया की महाभारत के युद्ध में जो भी पराजित होने वाला होगा वे उनका ही साथ देंगे।
श्री कृष्ण जी को जब इसका ज्ञान हुआ की ऐसे में युद्ध का परिणाम ही बदल जाएगा तो उन्होंने ब्राह्मण का वेश बनाकर उनसे दान में बाबा का ही शीश माँग लिया। श्री कृष्ण जी ने अपना वास्तविक रूप बाबा को दिखाया और उन्हें वरदान दिया की वे कलयुग में "खाटू श्याम" के नाम से पूजे जायेगें। प्रति वर्ष होली के अवसर पर बाबा के विशाल मेला लगता है जहाँ लोग बाबा को निशान भेंट करते हैं।
ॐ श्री श्याम देवाय नमः
Om Shri Shyam Devay Namaha
ૐ શ્રી શ્યામ દેવાય નમઃ
om shri shyam devaya namaha
ਓਮ ਸ਼੍ਰੀ ਸ਼੍ਯਾਮ ਦੇਵਾਯ ਨਮ:
om shri shyam devaya namaha
Om Shri Shyam Devay Namaha
ૐ શ્રી શ્યામ દેવાય નમઃ
om shri shyam devaya namaha
ਓਮ ਸ਼੍ਰੀ ਸ਼੍ਯਾਮ ਦੇਵਾਯ ਨਮ:
om shri shyam devaya namaha
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
खाटू श्याम शक्तिशाली महामंत्र जिंदगी बदलेगा |श्री खाटू श्याम 108 महामंत्र जाप|ॐ श्री श्याम देवाय नमः
श्याम जी का ये शक्तिशाली महामंत्र आपकी जिंदगी बदल देगा | श्री खाटू श्याम 108 महामंत्र जाप | ॐ श्री श्याम देवाय नमः
लेकिन जब भी इसका जाप करें इसे गलती से भी अधूरा मत छोड़े इसका जाप हम किसी वक़्त कहि भी एकाग्र होकर कर सकतें है
Song: श्री खाटू श्याम 108 महामंत्र जाप ॐ श्री श्याम देवाय नमः
Singer Upasana Mehta
Music: Binny Narang (9991980610)
Video: Shalini Sharma (7015960610)
Category: Hindi Devotional (श्याम महामंत्र )
श्याम जी का ये शक्तिशाली महामंत्र आपकी जिंदगी बदल देगा | श्री खाटू श्याम 108 महामंत्र जाप | ॐ श्री श्याम देवाय नमः
लेकिन जब भी इसका जाप करें इसे गलती से भी अधूरा मत छोड़े इसका जाप हम किसी वक़्त कहि भी एकाग्र होकर कर सकतें है
Song: श्री खाटू श्याम 108 महामंत्र जाप ॐ श्री श्याम देवाय नमः
Singer Upasana Mehta
Music: Binny Narang (9991980610)
Video: Shalini Sharma (7015960610)
Category: Hindi Devotional (श्याम महामंत्र )
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- करे ना लेट साँवरा सेठ (चिंत्या मिट ज्यागी सारी) भजन लिरिक्स Kare Na Let Sanvara Seth Lyrics
- रुतबा देखों श्याम धणी सरकार का भजन लिरिक्स Rutaba Dekho Shyam Dhani Sarkar Ka Bhajan Lyrics
- गजबण खाटू ने चाली भजन लिरिक्स Gajban Khatu Ne Chali Bhajan Lyrics
- ग्यारस है च्यानणी ग्यारस आयी भजन लिरिक्स Gyaras Hai Chyanani Gyaras Aayi Bhajan Lyrics
- श्याम के द्वार चलो भजन लिरिक्स Shyam Ke Dwar Chalo Bhajan Lyrics
- दुनियाँ क्या देखते हो खाटू में आके देखो ना लिरिक्स Duniya Kya Dekhte Ho Lyrics