तेरा नाम लेते लेते मेरी उम्र बीत जाए
तेरा नाम लेते लेते, मेरी उम्र बीत जाए,
जब जब भी लब खुलें ये, जब जब भी लब खुलें ये,
बस नाम तेरा आए,
तेरा नाम लेते लेते, मेरी उम्र बीत जाएँ,
तेरे नाम से ही बाबा, मेरा काम हो रहा है,
तेरे काम के बदौलत, मेरा नाम हो रहा है,
गर भूल जाऊँ तुमको, मुझे मौत भी ना आएँ,
तेरा नाम लेते लेते, मेरी उम्र बीत जाएँ,
हारे का साथ देकर, तूने मुझे जिताया,
मुझे खाक से उठाकर, जीवन मेरा सजाया,
मुझे आरज़ू थी जिसकी, वो दिन मुझे दिखाएँ,
तेरा नाम लेते लेते, मेरी उम्र बीत जाएँ,
तेरी दया से बाबा, परिवार पल रहा है,
हँस खेलते ये जीवन, माधव का चल रहा है,
बस ध्यान इतना रखना, कहीं हम भटक ना जाए,
तेरा नाम लेते लेते, मेरी उम्र बीत जाएँ,
तेरा नाम लेते लेते, मेरी उम्र बीत जाए,
जब जब भी लब खुले ये, जब जब भी लब खुले ये,
बस नाम तेरा आए,
तेरा नाम लेते लेते, मेरी उम्र बीत जाएँ,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
RESHMI SHARMA SHYAM BHAJAN - तेरा नाम लेते लेते मेरी उम्र बीत जाये - TERA NAAM LETE LETE
Song: Tera Naam Lete Lete Meri Umar Beet Jayee
Singer: Reshmi Sharma
Lyrics: Abhishek Sharma ( Madhav)
Music: Dipankar Saha
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं