हाल सुनलो मेरा तुम अगर साँवरे
हाल सुनलो मेरा तुम अगर साँवरे,
हाल सुनलो मेरा तुम अगर साँवरे,
भर सी आएँगी, तेरी नज़र तेरी साँवरे,
हूँ गरीबी का मैं तो सताया हुआ,
मेरी लेता नहीं क्यों खबर साँवरे,
हाल सुनलो मेरा तुम अगर साँवरे,
भर सी आएँगी, तेरी नज़र तेरी साँवरे,
हाल सुनलो मेरा तुम अगर साँवरे,
जिक्र तुम से मैं अपना करूँ भी तो क्या,
टुकड़े टुकड़े सींये तो ये जामा बना,
हाल इस से बुरा किसी का भी क्या,
इस जमाने का मैं तो सुदामा बना,
मैं तो वो शाख हूँ,
मैं तो वो शाख हूँ, टूटा जो डाली से,
पत्तों सा हो गया मैं बिखर साँवरे,
हाल सुनलो मेरा तुम अगर साँवरे,
भर सी आएँगी, तेरी नज़र तेरी साँवरे,
हाल सुनलो मेरा तुम अगर साँवरे,
पाया कुछ भी नहीं अब तलक साँवरे,
चीज अपनी सदा देखी खोते हुए,
चीज अपनी सदा देखी खोते हुए,
हार कर के पुकारां तुझे साँवरे,
उम्र गुजरी सदा मेरी रोते हुये,
अब निकालो प्रभु,
अब निकालो प्रभु, दुःख के कांटे
सभी और मुझमे नहीं है सबर साँवरे,
हाल सुनलो मेरा तुम अगर साँवरे,
भर सी आएँगी, तेरी नज़र तेरी साँवरे,
हाल सुनलो मेरा तुम अगर साँवरे,
हो सके तो दया इतनी करना प्रभु,
सब के आगे ना फैले ये हाथ मेरे,
साथ तेरे कोई हो ना हो ऐ प्रभु,
पाऊँ माधव सदा तुझको साथ तेरे,
फेरो नजरे कर्म अपनी इस दास पे
करदो जीवन ये मेरा बसर साँवरे,
हाल सुनलो मेरा तुम अगर साँवरे,
भर सी आएँगी, तेरी नज़र तेरी साँवरे,
हाल सुनलो मेरा तुम अगर साँवरे,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं