मैं तो घुंघुरू बाँध के नाचूँ साँवरिया तेरे आगे भजन
मैं तो घुंघुरू बाँध के नाचूँ, साँवरिया तेरे आगे,
साँवरिया तेरे आगे, बनवारी तेरे आगे,
मैं तो घुँघरू बाँध के नाचूँ, साँवरिया तेरे आगे,
सब लोक लाज बिसराऊँ, मैं तेरे ही गुण गाउँ,
ऐसी प्रेम मगन हो नाचूं, सांवरिया तेरे आगे,
मैं तो घुँघरू बाँध के नाचू, सांवरिया तेरे आगे,
मैं तन मन तुझपे वार, अरे अपना जनम सुधारू,
मैं तेरे रंग में नाचूँ, सांवरिया तेरे आगे,
मैं तो घुँघरू बाँध के नाचू, सांवरिया तेरे आगे,
मैं तो तेरे दर्शन पाऊँ, मोह माया दूर भगाऊं,
मैं इस मन को ऐसा रचाऊं, सांवरिया तेरे आगे,
मैं तो घुँघरू बाँध के नाचू, सांवरिया तेरे आगे,
नहीं कोई और है मेरा, मुझे एक सहारा तेरा,
तेरे नाम की पतियाँ बाचूँ, सांवरिया तेरे आगे,
मैं तो घुँघरू बाँध के नाचू, सांवरिया तेरे आगे,
मैं तो घुंघरू बाँध के नाचू, सांवरिया तेरे आगे,
सांवरिया तेरे आगे, बनवारी तेरे आगे,
मैं तो घुँघरू बाँध के नाचू, सांवरिया तेरे आगे,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
फिल्मी तर्ज भजन : श्री कृष्ण भजन | Mukesh Kumar Meena Bhajan
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं