मैं तो हूँ तंग मैया तेरे नंदलाल से Main To Hu Tang Maiya Tere Nandlal Se Lryics
मैं तो हूँ तंग मैया तेरे नंदलाल से,
ले जाता मटकी में से माखन निकाल के,
दोष लगावे ग्वालिन तेरे नंदलाल पे,
रखती नहीं है काहे माखन संभाल के,
ले जाता मटकी में से माखन निकाल के,
बड़ो ही खोटो है कन्हैया, माखन रोज चुरावे,
मैं गागर जब भरने जाऊं पीछे पीछे आवे,
मारे गागर में मोहन, कांकर उछाल के,
ले जाता मटकी में से माखन निकाल के,
बड़ी ही झूठी है गुजरिया, झूठो दोष लगावे,
बार बार मेरी करे शिकायत, मैया से पिटवावे,
माखन लपेट जाती मेरे ही गाल पे,
ले जाता मटकी में से माखन निकाल के,
मैं तो हूँ तंग मैया तेरे नंदलाल से,
ले जाता मटकी में से माखन निकाल के,
दोष लगावे ग्वालिन तेरे नंदलाल पे,
रखती नहीं है काहे माखन संभाल के,
ले जाता मटकी में से माखन निकाल के,
ले जाता मटकी में से माखन निकाल के,
दोष लगावे ग्वालिन तेरे नंदलाल पे,
रखती नहीं है काहे माखन संभाल के,
ले जाता मटकी में से माखन निकाल के,
बड़ो ही खोटो है कन्हैया, माखन रोज चुरावे,
मैं गागर जब भरने जाऊं पीछे पीछे आवे,
मारे गागर में मोहन, कांकर उछाल के,
ले जाता मटकी में से माखन निकाल के,
बड़ी ही झूठी है गुजरिया, झूठो दोष लगावे,
बार बार मेरी करे शिकायत, मैया से पिटवावे,
माखन लपेट जाती मेरे ही गाल पे,
ले जाता मटकी में से माखन निकाल के,
मैं तो हूँ तंग मैया तेरे नंदलाल से,
ले जाता मटकी में से माखन निकाल के,
दोष लगावे ग्वालिन तेरे नंदलाल पे,
रखती नहीं है काहे माखन संभाल के,
ले जाता मटकी में से माखन निकाल के,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
"लाल दुपट्टा उड़ गया " - फिल्मी तर्ज भजन | Lal Langota Lal Sinduri | Hanuman | Mukesh Kumar | Bhajan
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं- साँवरे तोरे बिना जिया जाए ना भजन Sanware Tore Bina Jiya Jaaye Na Bhajan
- मीरा कहे मैं बैरागन हूँगी भजन Meera Kahe Main Beraagan Hungi Bhajan
- ओ राधा रेड रेड गजरा लगा के जब तुम आती हो Radha Red Red Gajara Laga Ke
- तेरो बिगड़ गयो नन्द लाल कहियो रे यशौदा ने Tero Bigad Gayo Nand Laal Kahiyo Re Yasoda Ne
- एक अर्ज मेरी सुन लो दिलदार है कन्हैया भजन Ek Araj Meri Sun Lo Dildaar Hai Kanhaiya
- तेरा रूप सजा के नयन में Tera Roop Saja Ke Nayan Me
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |