देर भयो मेरे किशन मुरारी भजन
देर भयो मेरे किशन मुरारी भजन
देर भयो मेरे कृष्ण मुरारी,
कब सुध लोगे तारण हारी,
अश्रु बहे तुम बिन कान्हा,
जब छीने मोसे बनवारी,
अब सुध लो हे कृष्ण मुरारी,
प्रेम पीया से मीरा तिहारी,
हरे कृष्णा, हरे कृष्णा, कृष्णा कृष्णा हरे हरे,
कछु नहीं सूझे बहे प्रेम पुरवैया,
मीठो रे भयो काहे कृष्ण कन्हैया,
चरणों की दासी है मीरा तिहारी,
चितवन प्रभु ही है शीतल छैंया,
प्रभु तुम जीते तुमसे मैं हारी,
दर्शन दे दो मेरो बनवारी,
हरे कृष्णा, हरे कृष्णा, कृष्णा कृष्णा हरे हरे,
सवेरे मैं नित नित तुझे ही रिझाऊँ,
बोल कान्हां तुम्हें मैं कैसे मनाऊं,
व्याकुल हूँ कान्हा आके समझा दे,
कैसे प्रभु तेरा मुख दर्शन पाऊँ,
एक तेरे नाम के सभी बलिहारी,
अब तो आओं मेरो गिरधारी,
हरे कृष्णा, हरे कृष्णा, कृष्णा कृष्णा हरे हरे,
देर भयो मेरे कृष्ण मुरारी,
कब सुध लोगे तारण हारी,
अश्रु बहे तुम बिन कान्हा,
जब छीने मोसे बनवारी,
अब सुध लो हे कृष्ण मुरारी,
प्रेम पीया से मीरा तिहारी,
हरे कृष्णा, हरे कृष्णा, कृष्णा कृष्णा हरे हरे,
कब सुध लोगे तारण हारी,
अश्रु बहे तुम बिन कान्हा,
जब छीने मोसे बनवारी,
अब सुध लो हे कृष्ण मुरारी,
प्रेम पीया से मीरा तिहारी,
हरे कृष्णा, हरे कृष्णा, कृष्णा कृष्णा हरे हरे,
कछु नहीं सूझे बहे प्रेम पुरवैया,
मीठो रे भयो काहे कृष्ण कन्हैया,
चरणों की दासी है मीरा तिहारी,
चितवन प्रभु ही है शीतल छैंया,
प्रभु तुम जीते तुमसे मैं हारी,
दर्शन दे दो मेरो बनवारी,
हरे कृष्णा, हरे कृष्णा, कृष्णा कृष्णा हरे हरे,
सवेरे मैं नित नित तुझे ही रिझाऊँ,
बोल कान्हां तुम्हें मैं कैसे मनाऊं,
व्याकुल हूँ कान्हा आके समझा दे,
कैसे प्रभु तेरा मुख दर्शन पाऊँ,
एक तेरे नाम के सभी बलिहारी,
अब तो आओं मेरो गिरधारी,
हरे कृष्णा, हरे कृष्णा, कृष्णा कृष्णा हरे हरे,
देर भयो मेरे कृष्ण मुरारी,
कब सुध लोगे तारण हारी,
अश्रु बहे तुम बिन कान्हा,
जब छीने मोसे बनवारी,
अब सुध लो हे कृष्ण मुरारी,
प्रेम पीया से मीरा तिहारी,
हरे कृष्णा, हरे कृष्णा, कृष्णा कृष्णा हरे हरे,
YouTube Video Link : https://www.youtube.com/watch?v=70cgLoFgDGE
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Title - Der Bhayo Mere Kishan Murari
Singer - Vidula Gauri (Dimpal)
Lyrics - Shivpoojan Patwa
Music Composer - Sanjayraj (SRG)
Singer - Vidula Gauri (Dimpal)
Lyrics - Shivpoojan Patwa
Music Composer - Sanjayraj (SRG)
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
