छोटी छोटी मैयां छोटा छोटा शेर भजन
छोटी छोटी मैयां, छोटा छोटा शेर,
छोटो सो मेरो तुलसी का पेड़,
छोटों सो मेरो तुलसी का पेड़,
कहाँ रहे मैयां कहाँ रहे शेर,
कहाँ रहे मेरो तुलसी का पेड़,
मंदिर रहे मैया, जंगल रहे शेर,
आँगन रहे मेरो तुलसी का पेड़,
छोटी छोटी मईया छोटा छोटा शेर,
छोटो सो मेरो तुलसी का पेड़,
छोटों सो मेरो तुलसी का पेड़,
क्या खाएं मैया क्या खाए शेर,
क्या खाए मेरो तुलसी का पेड़
हलवा खाये मैंया, हसुर खावे शेर,
पाणी पीवे मेरो तुलसी
छोटी छोटी मईया छोटा छोटा शेर
छोटो सो मेरो तुलसी का पेड़
छोटों सो मेरो तुलसी का पेड़,
क्या ओढ़े मैयां क्या क्या ओढ़े शेर,
क्या ओढ़े मेरो तुलसी का पेड़,
साड़ी पहने मैया, बाघंबर ओढ़े शेर,
चूंदड़ ओढ़े मेरो तुलसी को पेड़,
छोटी छोटी मईया छोटा छोटा शेर,
छोटो सो मेरो तुलसी का पेड़,
छोटों सो मेरो तुलसी का पेड़,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Title - Choti Choti Maiya Chote Chote Sher
Singer - Rekha Garg
Lyrics & Composer - Traditional
Music - Rinku Gujral
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं