मेरा भोला बड़ा बिंदास
शिव शंकर मेरे भोले जी का, सब से अलग अंदाज,
पूरी करते, सब की इच्छा, कभी न तोड़े आस,
रे मेरा भोला बड़ा बिंदास, रे मेरा भोला बड़ा बिंदास,
मेरे भोले शंकर जी को भाँग है लगती प्यारी,
नागों की माला पहनें और भूतों से है यारी,
मनमौजी भोला मस्त मलंगा भक्तों का है ख़ास,
भोले के भगतों को जो सताए कर दे उस का नाश,
रे मेरा भोला बड़ा बिंदास, रे मेरा भोला बड़ा बिंदास,
जिस पे किरपा शिव जी हो उसकी नैयाँ पार है,
मेरे तिरलोकी शिव शम्भु देवों की सरकार है
दुःख चिंता का नाम ना ले जो आए उनके पास
अपने भगतों को कभी ना भोला करता निराश
रे मेरा भोला बड़ा बिंदास, रे मेरा भोला बड़ा बिंदास,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
सावन_कावड़_Dj_शिव_भजन | भोले जी का अंदाज | Sawan Special Shiv Bhajan | Kawad Bhajan
Singer - Renuka Panwar
Artist - Shivam {9720819389} & Shiva Agnihotri
Edit by :- Ankit Bhatt {sonotek}
Music - Sonotek
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं