सीधी नियत राखण या की सुणता राम जरुरी हो भजन
सीधी नियत राखण या की सुणता राम जरुरी हो,
देर सही, अंधेर नहीं, सब होती मन्नत पूरी हो,
रह ना पाती अधूरी हो,
सीधी नियत राखण या की सुणता राम जरुरी हो,
सबर करे सुख होया करे यूँ कहते बडे बडेरे हो,
शुभ करमा ते बचते देखें, हमने उजड़ डेरे हो,
जिनका दीन ईमान खरा स, मिट ज्या हर मज़बूरी हो,
रह ना पाती अधूरी हो,
सीधी नियत राखण या की सुणता राम जरुरी हो,
सबके मन की जाणण आळा, सबका लेखा ल्ये रा स,
किसको कितना कब देणा स, उसने सब कुछ बेरा स,
सही समय बिन किसे मान की, होती ना मंजूरी हो,
रह ना पाती अधूरी हो,
सीधी नियत राखण या की सुणता राम जरुरी हो,
कीमत का हो राम हिमायती दुनियां सारी कह्या करे,
दुःख सुख ने एक सार जाण के, समझदार सहा करे,
धूप कदे हो छाँव कदे हो, घटदी बढ़ती दुरी हो,
रह ना पाती अधूरी हो,
सीधी नियत राखण या की सुणता राम जरुरी हो,
ओम प्रकाश गुरु का चेला कह रहा कब सर आणा रे,
नश्वर कर्म की चाबी खुल ज्या, दुर्भाग्य का ताला रे,
नाम चुगर न्यूं फैले, महक उठे कस्तूरी हो,
रह ना पाती अधूरी हो,
सीधी नियत राखण या की सुणता राम जरुरी हो,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
देर सही अन्धेर नहीं | Der Sahi Andher Nahin | चेतावनी भजन | Narender Kaushik New Bhajan
Bhajan :- Der Sahi Andher Nahin
Singer :- Narender Kaushik 9671223635
Writer :- Ramdhan
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं