मेरा भोले नाथ ऐसा भक्तों का रखवाला लिरिक्स Mere Bholenath Aisa Bhako Ka Rakhwala Hai Lyrics

मेरा भोले नाथ ऐसा भक्तों का रखवाला लिरिक्स Mere Bholenath Aisa Bhako Ka Rakhwala Hai Lyrics

 
मेरा भोले नाथ ऐसा भक्तों का रखवाला लिरिक्स Mere Bholenath Aisa Bhako Ka Rakhwala Hai Lyrics

मेरा भोले नाथ ऐसा भक्तों का रखवाला है,
मेरा भोले नाथ,
मेरा भोलेनाथ ऎसा , भक्तो का रखवाला है,
सच मुच में भोला भाला है, मेरा भोलेनाथ,

है भाँग का रसिया, कैलाश का बसिया,
रमिया राम रंग का, है चंद्र मस्तक पर,
गले में है विष धर, है धारक गंग का,
शरणा गत की प्रेम भक्ति का, यही देव मतवाला है,
सच मुच में भोला भाला है, मेरा भोलेनाथ,
मेरा भोलेनाथ ऎसा , भक्तो का रखवाला है,

सँसार की सारी, माया समायी है,
शिव के झोले में, ख़ुद के लिए कुछ ना,
भक्तों को सब कुछ है, ये शिव के ध्यान में,
ऐसा ववरदानी यह गौर मैया का,घर वाला है,
सच मुच में भोला भाला है, मेरा भोले नाथ,
मेरा भोलेनाथ ऎसा , भक्तो का रखवाला है,

बिजिया की उमंग, धतूरे की तरंग,
नयन भये रतनारे, बजे पैर घुँघरू,
संग बाजता डमरू, भये सब मतवारे,
भक्तोँ का प्रतिपाल, जिसने हर बाधा को टाला है,
सच मुच में भोला भाला है, मेरा भोले नाथ,
मेरा भोलेनाथ ऎसा , भक्तो का रखवाला है,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 
Mera Bholenath Aisa Bhakto Ka Rakhwala [Full Song] Mera Bhole Nath | New Bhajan  ऐसा वरदानी गोरा मैया का घरवाला है।।है! महादेव सभी के दुख कष्ट हरिये। हर जीव को ऐसी बुद्धि प्रदान कीजिए की वो आप तक पहुंच सके।। हर हर महादेव 
 

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
+

एक टिप्पणी भेजें