मेरे सतगुरु प्यारे-तेरी कृपा ही मेरा
तेरी कृपा ही मेरा सब कुछ, ओ मेरे सतगुरू प्यारे,
मुझे नहीं चाहिए अब कुछ, ओ मेरे सतगुरू प्यारे,
ग़ैरों की बात करे क्या, हमें अपनो ने ठुकराया,
बन गया नाथ तू मेरा, तूने पल पल साथ निभाया,
तेरा साथ ही मेरा सबकुछ, ओ मेरे सतगुरु प्यारे,
तेरी कृपा ही मेरा सब कुछ, ओ मेरे सतगुरू प्यारे,
मैयां बनकर के तूने, मुझे गोद में ले दुलरायां,
बन गया पिता तूं मेरा, तूने चलना मुझे सिखाया,
तेरा प्यार ही मेरा सबकुछ,ओ मेरे सतगुरु प्यारे,
तेरी कृपा ही मेरा सब कुछ, ओ मेरे सतगुरू प्यारे,
मैं किसी से कुछ क्या माँगू, बिन माँगे ही सब पाऊँ,
जब द्वार मिला बाबा तेरा, मैं किसी के दर क्यू जाऊँ,
तेरा द्वार ही मेरा सबकुछ, ओ मेरे सतगुरु प्यारे,
तेरी कृपा ही मेरा सब कुछ, ओ मेरे सतगुरू प्यारे,
इतनी किरपा की तूने, ये मुख से कहा ना जाए,
जब जब मैं याद करूँ तो, मेरा हृदय भर भर आएं,
ये दास कहे अब क्या कुछ, ओ मेरे सतगुरू प्यारे,
तेरा साथ ही मेरा सबकुछ, ओ मेरे सतगुरु प्यारे,
तेरी कृपा ही मेरा सब कुछ, ओ मेरे सतगुरू प्यारे,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
साध्वी पूर्णिमा दीदी जी का बहुत ही प्यारा भजन ~ मेरे सतगुरु प्यारे (Mere Satguru Pyare) ~ Saawariya
Album : Aas Rakho Satguru Ki
Song : Mere Satguru Pyare
Singer : Sadhvi Purnima Didi Ji
Music : BIJENDER SINGH
Lyrics : Traditional
You may also like