जबसे गुरूजी घर में हमारे चरण आपने डाले
जबसे गुरूजी घर में हमारे,
चरण आपने डाले,
भक्ति की ज्योती जागी,
खुशियों के हुए उजाले,
धन्यवाद आपका,
धन्यवाद आपका।
यूं तो कोई कमी नहीं थी,
पहले भी जीवन में,
खालीपन सा एक,
रहा करता था केवल मन में,
पर अब लगता है कि जैसे,
मन में बने शिवाले।
रहमत से हर वक्त आपकी,
दुनिया लगे सुहानी,
हर मुश्किल यूं लगती जैसे,
है बस आनी जानी,
नैया डूबे कैसे जिसको,
आप हो खेवन वाले।
खुशकिस्मत भक्तों में,
साहिल नाम हमारा आया,
किस्मत में लिखे से ज्यादा,
प्रेम प्रभु से पाया,
सबकुछ मिल जाता है उसको,
जो भी आपको पा ले।
जबसे गुरूजी घर में हमारे,
चरण आपने डाले,
भक्ति की ज्योती जागी,
खुशियों के हुए उजाले,
धन्यवाद आपका,
धन्यवाद आपका।
Dhanyawad Aapka || Nidhi Sahil || Superhit Guruji Bhajan ||
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Singer : Nidhi Sahil (9811616747)
Lyrics : Pradeep Sahil
Music : Lovely Sharma
Mix and Master : Suresh Verma
Video : Suraj Vaid
Publicity Designs : Vaid Productions
Location : Jannat Dwaar, Chattarpur
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।
|