माँ मुझे तेरी जरूरत है भजन

माँ मुझे तेरी जरूरत है भजन

(मुखड़ा)
माँ, मुझे तेरी ज़रूरत है,
कब डालोगी मेरे घर फेरा,
तेरे बिन जी नहीं लगता मेरा,
माँ, मुझे तेरी ज़रूरत है।।

(अंतरा)
कोई न सहारा,
बेसहारा अंबे रानिए,
जाऊँगा न खाली,
तेरे द्वार से,
तू है मेरी माता,
यह तो सारा जग जानता है,
बेटा कह दे,
तू भी कभी प्यार से,
माँ, मुझे तेरी ज़रूरत है,
मुझे दाती, दुखों ने घेरा,
तेरे बिन जी नहीं लगता मेरा,
माँ, मुझे तेरी ज़रूरत है।।

तेरे बिना मैया,
एक पल भी न गुजरे,
बोल कैसे,
ज़िंदगी गुजारूँ मैं,
हर पल याद सताए,
तेरी अंबिके,
हर पल तुझको पुकारूँ मैं,
माँ, मुझे तेरी ज़रूरत है,
कब होगा सुखों का सवेरा,
तेरे बिन जी नहीं लगता मेरा,
माँ, मुझे तेरी ज़रूरत है।।

कोई भी सवाली,
तेरे दर पे जो आया,
कभी खाली न लौटाया,
महरानिए,
रखो मेरी लाज,
कभी रहूँ न मोहताज,
तेरा युगों तक,
राज रहे रानिए,
माँ, मुझे तेरी ज़रूरत है,
मेरे दिल में करो बसेरा,
तेरे बिन जी नहीं लगता मेरा,
माँ, मुझे तेरी ज़रूरत है।।

झंडेवाली मैया,
जो भी झुका तेरे चरणों में,
झंडे झूले उसके,
आसमान में,
तेरा जो दीवाना,
जग उसका दीवाना माने,
मान उसे,
सारे ही जहान में,
माँ, मुझे तेरी ज़रूरत है,
मैं 'चंचल' बाल हूँ तेरा,
तेरे बिन जी नहीं लगता मेरा,
माँ, मुझे तेरी ज़रूरत है।।

(अंतिम पुनरावृत्ति)
माँ, मुझे तेरी ज़रूरत है,
कब डालोगी मेरे घर फेरा,
तेरे बिन जी नहीं लगता मेरा,
माँ, मुझे तेरी ज़रूरत है।।
 


Maa Mujhe Teri Jarurat Hai [Full Song] I Maa Mujhe Teri Jarurat Hai
Next Post Previous Post