मेरी इस ज़माने में हस्ती ना होती अगर भजन

मेरी इस ज़माने में हस्ती ना होती अगर भजन

 
मेरी इस ज़माने में हस्ती ना होती अगर लिरिक्स Meri Is Jamane Me Hasti Na Hoti Lyrics
 
मेरी इस ज़माने में, हस्ती ना होती,
अगर तुम ना होते, अगर तुम ना होते,
किनारें पे मेरी, कश्ती ना होती,
अगर तुम ना होते, अग़र तुम ना होते,

हम थक गए थे, भटकते भटकते,
गिरे जा रहे थे, संभलते सम्भलते,
उठने की मुझमे, शक्ति ना होती,
अगर तुम ना होते, अग़र तुम ना होते,
मेरी इस ज़माने मे, हस्ती ना होती,
अगर तुम ना होते, अग़र तुम ना होते,

संकट भी आए, हमें है डराएं,
भरोसा हमारा, हमें है जिताएं,
मेरे दिल में तेरी, भक्ति ना होती,
अगर तुम ना होते, अग़र तुम ना होते,
मेरी इस ज़माने मे, हस्ती ना होती,
अगर तुम ना होते, अगर तुम ना होते,

कहनें को तो है, सब कुछ हमारा,
मगर सच है ये है, सब कुछ तुम्हारा,
किस्मत भी इतनी, अच्छी न होती,
अगर तुम ना होते, अगर तुम ना होते,
मेरी इस ज़माने मे, हस्ती ना होती,
अगर तुम ना होते, अगर तुम ना होते,

कहता है मोहित, धन्यवाद तेरा,
तुमसे ही जीवन, आबाद मेरा,
ख़ुशियाँ भी इतनी, सस्ती न होती,
अगर तुम ना होते, अग़र तुम ना होते,
मेरी इस ज़माने मे, हस्ती ना होती,
अगर तुम ना होते, अग़र तुम ना होते,
मेरी इस ज़माने में, हस्ती ना होती,
अगर तुम ना होते, अग़र तुम ना होते,
किनारे पे मेरी, कश्ती ना होती,
अगर तुम ना होते, अग़र तुम ना होते,


सुबह सुबह सुने श्याम बाबा का प्यारा भजन ~ अगर तुम ना होते ~ संजय मित्तल ~ भक्ति सांग 2018
 
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 
सुबह सुबह सुने श्याम बाबा का प्यारा भजन ~ अगर तुम ना होते ~ संजय मित्तल ~ भक्ति सांग
Album - Shyam Se Nata
Song : Agar Tum Na Hote
Singer : Sanjay Mittal
Music - DIPANKAR SAHA
Lyrics - SHYAM AGGARWAL 

Song : Main To Aaya Baba Thare Darbar
Album : Runicha Chalo Chhail
Singer : Durga Jasraj, Ramkumar Maluni, Chunnilal Rajpurohit,Ramesh Lohiya
Artist : Sweety Jangid, Nutan Gehlot, Vikas Sharma, Tanushree, Rita Thakur, Sagar,
Music : Om Sonu Gajendra
Lyrics : Chetandas Vaishnav
Recording : Sunil Dadhich, Pramod Studio, Jodhpur
Editing : Bhawani Rao, Bharti Electronics, Jodhpur
Label : Shri Krishna Cassettes
Category : Devotional
Sub Category : Baba Ramdevji

यह भजन भी देखिये
Next Post Previous Post