Jab Se Meri Shiv Se Mulakaat Ho Gai Lyrics
जब से मेरी शिव से, मुलाकात हो गई,
मेरे घर सुखोँ की, बरसात हो गई,
हो जो रूठी थीं मुझसे, मेरी सारी खुशियाँ,
वो शिव की कृपा से मेरे साथ हो गई,
जब से मेरी शिव से मुलाकात हो गई,
मेरे घर सुखोँ की, बरसात हो गई,
तेरी ही भक्ति से राह मैने पाई
शिव तेरी भक्ति है सदा सुखदाई,
तेरे धाम की भोले राह जो पकड़ी,
महिमा तेरी शम्भू मेरे साथ हो गई
जब से मेरी शिव से मुलाकात हो गई,
मेरे घर सुखोँ की, बरसात हो गई,
हम अपने दुःखों से कितनें दुःखी थे,
जीवन मे कोई भी लक्ष्य नहीं थे,
मिला जब से भोले का, हमको सहारा
जीने की हमको सौग़ात मिल गई
जब से मेरी शिव से मुलाकात हो गई,
मेरे घर सुखोँ की, बरसात हो गई,
मिला शिव के चरणोँ का मुझे जब सहारा,
किया विपदाओँ ने मुझसे किनारा,
ख़ुशियों की लड़ियों में, सुख की कलियाँ,
भक्ति के धागे में, मेरे पिरो गई
जब से मेरी शिव से मुलाकात हो गई,
मेरे घर सुखोँ की, बरसात हो गई,
जीवन मे अपने, फिरा मारा मारा,
कपटी जगत में, नहीं था सहारा,
तेरे नाम का भोले सहारा मिला जो
ख़ुशियाँ जमाने की मेरे साथ हो गईं
जब से मेरी शिव से मुलाकात हो गई,
मेरे घर सुखोँ की, बरसात हो गई,
कठिन राह शिव की पड़े पाँव छाले,
कदम लड़खड़ाए तो शिव ने सम्भाले,
शरण तूनें अपनी जब मुझको लगाया,
मेरी सारी पीड़ा इक पल में खो गई,
जब से मेरी शिव से मुलाकात हो गई,
मेरे घर सुखोँ की, बरसात हो गई,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Jab Se Meri Shiv Se Mulakat Ho Gyi | Most Popular Lord Shiva Bhajan | जब से मेरी शिव से मुलाकात हो
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।
|