राधा ऐसी भई कृष्ण की दीवानी भजन
राधा ऐसी भई कृष्ण की दीवानी,
ब्रिज की कहानी हो गई,
एक सीधी साधी गाँव की ग्वालिन
कवियों की वाणी हो गई,
जय राधे राधे, श्री राधे राधे,
राधा ऐसी भई कृष्ण की दीवानी,
बृज की कहानी हो गई,
राधा ना होती वृन्दावन ना होता,
बृजवासी ना होते,
एक सीधी साधी प्रेम की पुजारिन,
भक्ति महारानी हो गई,
जय राधे राधे, श्री राधे राधे,
राधा ऐसी भई कृष्ण की दीवानी,
बृज की कहानी हो गई,
राधा ना होती तो कृष्ण ना होते,
कृष्ण ना होते तो जगत ना होतो,
सारा जीवन लुटा के अधिगामिनी,
बृज की महारानी हो गई,
जय राधे राधे, श्री राधे राधे,
राधा ऐसी भई कृष्ण की दीवानी,
बृज की कहानी हो गई,
राधा ना होती तो वंशी ना होती,
बंशी ना होती तो प्रेम ना होतो,
एक भोली भोली हितश्री की स्वामिनी,
जय राधे राधे, श्री राधे राधे,
राधा ऐसी भई कृष्ण की दीवानी,
बृज की कहानी हो गई,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Radha Aisi Bhai Krishna Ki Diwani - J S Madhukar | Radha Bhajan | Sanskar Bhajan
Bhajan : Radha Aisi Bhai Krishna Ki Diwani
Singer : J S Madhukar
Label : Sanskar Bhajan
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं