झूला तो पड़ गएँ अम्बुआ की डार पे जी लिरिक्स Jhula To Pad Gaye Ambua Ki Daar Pe Ji Lyrics
झूला तो पड़ गएँ, अम्बुआ की डार पे जी,
एजी कोई राधा को, गोपाला बिन राधा को,
झुलावे झूला कौन,
झूला तो पड़ गएँ, अम्बुआ की डार पे जी,
धीरज धर ले, मन समझाए ले री,
एजी अगले सावन में,
राधाजी अगले सावन झूलेंगे कान्हाँ संग,
धीरज धर ले, मन समझाए ले री,
या राधा का जीवन श्याम बिना,
रामायण जैसे राम बिना,
संग की सहेलियाँ,
समझें ना बात को जी,
एजी कोई उन बिन, हम्बे उन बिन,
कछु ना सुहाए,
झूला तो पड़ गएँ, अम्बुआ की डार पे जी,
इन बागन में, इन फूलन में,
हम झूले प्रीत की झूलन में,
अब ये फुलवा,
चुभ रहे शूल से जी,
एजी इन बागन में,
अकेले इन बागन में, पड़े ना अब पाँव,
झूला तो पड़ गएँ, अम्बुआ की डार पे जी,
मन भावन ये रुत, सावन की,
कछु साजन की, कछु बावन की,
बैरी पप्पियाँ, पिऊ पिऊ रट रहो जी,
एजी वोतो जाने ना, पप्पिया बैरी जाने ना,
बिरहणी का हाल,
झूला तो पड़ गएँ, अम्बुआ की डार पे जी,
सावन में पपीहे के जैसे,
बिरहा के दिन बीते ऐसे,
बंशी बजे ना, अब सखी चैन की जी,
एजी मेरा मनवा, बहना मेरा मनवा,
हुआ बेचैन,
झूला तो पड़ गएँ, अम्बुआ की डार पे जी,
एजी कोई राधा को, गोपाला बिन राधा को,
झुलावे झूला कौन,
झूला तो पड़ गएँ, अम्बुआ की डार पे जी,
धीरज धर ले, मन समझाए ले री,
एजी अगले सावन में,
राधाजी अगले सावन झूलेंगे कान्हाँ संग,
धीरज धर ले, मन समझाए ले री,
या राधा का जीवन श्याम बिना,
रामायण जैसे राम बिना,
संग की सहेलियाँ,
समझें ना बात को जी,
एजी कोई उन बिन, हम्बे उन बिन,
कछु ना सुहाए,
झूला तो पड़ गएँ, अम्बुआ की डार पे जी,
इन बागन में, इन फूलन में,
हम झूले प्रीत की झूलन में,
अब ये फुलवा,
चुभ रहे शूल से जी,
एजी इन बागन में,
अकेले इन बागन में, पड़े ना अब पाँव,
झूला तो पड़ गएँ, अम्बुआ की डार पे जी,
मन भावन ये रुत, सावन की,
कछु साजन की, कछु बावन की,
बैरी पप्पियाँ, पिऊ पिऊ रट रहो जी,
एजी वोतो जाने ना, पप्पिया बैरी जाने ना,
बिरहणी का हाल,
झूला तो पड़ गएँ, अम्बुआ की डार पे जी,
सावन में पपीहे के जैसे,
बिरहा के दिन बीते ऐसे,
बंशी बजे ना, अब सखी चैन की जी,
एजी मेरा मनवा, बहना मेरा मनवा,
हुआ बेचैन,
झूला तो पड़ गएँ, अम्बुआ की डार पे जी,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Jhula To Pad Gaye || झूला तो पड़ गए अम्बुआ की डाल पर || अंजलि जैन || सावन गीत || New Song
Title Song :-Jhula To Pad Gaye
Singer :- Anjali Jain
Artist :-Anjali
Lyrics :- Rukam Singh
Music :- Maina Music
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैंTitle Song :-Jhula To Pad Gaye
Singer :- Anjali Jain
Artist :-Anjali
Lyrics :- Rukam Singh
Music :- Maina Music
- जय राधा माधव जय कुन्ज बिहारी Jay Radha Madhav Jay Kunj Bihari
- मेरो मन लग्यो बरसाने में जहाँ विराजे राधा रानी Mero Man Laagyo Barsane
- मेरी लाडो प्रकट भई आज सखी री बरसाने में Meri Lado Prakat Bhayi
- हे करुणामयी राधे मुझे बस तेरा सहारा He Karuna Mayi Radhey
- मैंने भी पुछ लिया क्या वहां बरसाना है Khuda Ne Puch Liya Kya Vaha Barsana Hai
- आजा राधे आके ना जा मेरी राधे Aaja Aaja Radhey Aake Na Ja Meri Radhey
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |