मैया की किरपा जिस पर भी रहती है भजन

मैया की किरपा जिस पर भी रहती है भजन

(मुखड़ा)

मैया की कृपा,
जिस पर भी रहती है,
उसके घर में सुख की,
गंगा बहती है।
पूछ लो चाहे तुम,
मैया के भक्तों से,
मैं नहीं कहता,
सारी दुनिया कहती है।

मैया की कृपा,
जिस पर भी रहती है,
उसके घर में सुख की,
गंगा बहती है।।
(अंतरा 1)

प्यार का सागर है ये,
ममता की मूरत है,
साथ है मैया तो फिर,
किसकी ज़रूरत है।

मूरत माँ की,
जिसके दिल में होती है,
उसके घर में सुख की,
गंगा बहती है।।
(अंतरा 2)

प्रेम से जिसने भी,
मैया को पुकारा है,
माँ ने आकर के,
दिया उसको सहारा है।

हाथ अगर ये थाम,
किसी का लेती है,
उसके घर में सुख की,
गंगा बहती है।।
(अंतरा 3)

मैया के चरणों में,
तीर्थ धाम हैं सारे,
है यही पे स्वर्ग,
आकर देख ले प्यारे।

शरण में अपने,
जिसको माँ ले लेती है,
उसके घर में सुख की,
गंगा बहती है।।
(अंतरा 4)

वो है बड़भागी जिसे,
मैया ने अपनाया,
है मेरे सिर पर भी,
उसके प्यार का साया।

‘सोनू’ जिसकी चिंता,
मैया करती है,
उसके घर में सुख की,
गंगा बहती है।।
(अंतिम पुनरावृत्ति)

मैया की कृपा,
जिस पर भी रहती है,
उसके घर में सुख की,
गंगा बहती है।
पूछ लो चाहे तुम,
मैया के भक्तों से,
मैं नहीं कहता,
सारी दुनिया कहती है।

मैया की कृपा,
जिस पर भी रहती है,
उसके घर में सुख की,
गंगा बहती है।।
 


सारी दुनिया कर रही है इस भजन की तारीफ ~ Popular Mata Rani Bhajan~Navratri Bhajan ~ Saurabh Madhukar

Matarani Bhajan: Maiya Ki Kirpa Jis Par Bhi Rahti Hai
Singer : Saurabh Madhukar
Lyricist : Shri Sunil Gupta (sonuji)
Music Label: Sur Saurabh Industries

Next Post Previous Post