सखी मधुर रसिलो नाम हमारी राधा भजन

सखी मधुर रसिलो नाम हमारी राधा रानी भजन

 
सखी मधुर रसिलो नाम हमारी राधा रानी लिरिक्स Sadhvi Purnima Sakhi Madhur Rasilo Lyrics

सखी मधुर रसिलो नाम, हमारी राधा रानी को,
राधा रानी को, हमारी श्यामा प्यारी को,
राधा रानी को, मेरी बृज की महारानी को,
बरसाना सरस निज धाम, हमारी राधा रानी को,
सख़ी मधुर रसीलों नाम, हमारी राधा रानी को,

नाम लिए रस ही रस घुल गएँ, मन में स्वाद अपार,
रे प्राणी स्वासों में अमृत, राधा नाम उचार,
तेरे हर पल, तेरे हर पल, आवे काम नाम,
मेरी राधा रानी को,
सख़ी मधुर रसीलों नाम, हमारी राधा रानी को,

सब नामों में नाम श्री राधा, रानी को मन भावे,
सप्त द्वीप नौ खंड में, कण कण ये ही समाएँ
जपे तीनो, जपे तीनो, जपे तीन लोक को श्याम,
हमारी राधा रानी को,
सख़ी मधुर रसीलों नाम, हमारी राधा रानी को,

श्री राधा नाम के रस का पागल, बने कोई मतवाला,
भोपाली अंतर मुख होके, नाम की जप माला,
मन भूल ना, मन भूल ना, मन भूल ना जइयो नाम,
हमारी राधा रानी को,
सख़ी मधुर रसीलों नाम, हमारी राधा रानी को,

सखी मधुर रसिलो नाम, हमारी राधा रानी को,
राधा रानी को, हमारी श्यामा प्यारी को,
राधा रानी को, मेरी बृज की महारानी को,
बरसाना सरस निज धाम, हमारी राधा रानी को,
सख़ी मधुर रसीलों नाम, हमारी राधा रानी को,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 
इतनी मधुर आवाज की सबका मन मोह ले - मधुर रसिलो नाम हमारी राधा रानी // पूर्णिमा दीदी // Saawariya
Album : Kar Do shama Kishori
Song : Madhur Rasilo Naam Hamari Radha Rani Ko
Singer : Sadhvi Purnima Ji
Music - BIJENDER SINGH (CHAUHAN)
Lyrics - Traditional 

Next Post Previous Post