पर्दा हमसे करते हो क्यूं बिहारी जी Parada Hamase Karte Ho Kyo Bihari

पर्दा हमसे करते हो क्यूं बिहारी जी Parada Hamase Karte Ho Kyo Bihari

 
पर्दा हमसे करते हो क्यूं बिहारी जी लिरिक्स Parada Hamase Karte Ho Kyo Bihari Lyrics

पर्दा हमसे करते हो, क्यूं बिहारी जी,
मुख़ अपना छिपाते, बिहारी जी,
पर्दा हमसे करते हो, क्यूं बिहारी जी,

फ़ूलों कलियोँ सा, तेरा मुखड़ा है,
चाँद तारों में, एकलौता टुकड़ा है,
मन ये मेरे में, पर ये दुखड़ा है,
रुप क्यों ना दिखाते, बिहारी जी,
पर्दा हमसे करते हो, क्यूं बिहारी जी,

नैन कजरारे, सैन सुखकारे,
बैन हितकारे, मन को पुचकारे,
खींची आई मैं, अब, तेरे द्वारे,
हमसे नज़रे मिला लो, बिहारी जी,
पर्दा हमसे करते हो, क्यूं बिहारी जी,

नैन काजल है, घने बादल हैं,
पाँव पायल है, दिल ये घायल है,
बाबा रसिका भी, तेरा पागल है,
गोपाली का सब कुछ, बिहारी जी,
पर्दा हमसे करते हो, क्यूं बिहारी जी,
पर्दा हमसे करते हो, क्यूं बिहारी जी,
मुख अपना छिपाते, बिहारी जी,
पर्दा हमसे करते हो, क्यूं बिहारी जी,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 
परदा हमसे करते हो क्यूं बिहारी जी !! 2017 का दिल को छू लेने वाला भजन !! पूर्णिमा दीदी || Saawariya
Album : Kar Do shama Kishori
Song : Parda Hamse Karte Ho Kyu Bihari Ji
Singer : Sadhvi Purnima Ji
Music - BIJENDER SINGH (CHAUHAN)
Lyrics - Traditional 
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

+

एक टिप्पणी भेजें