साँवरिया चैन चुराए गयो रे भजन
सपने में हुई मुलाक़ात भोले भाले से,
कर ली मन की बात, भोले भाले से,
साँवरिया चैन, चुराए गयो रे,
श्याम मेरो, सपने में आय गयो रे,
दीवाना मोहे बना गयो रे,
श्याम जी की लीला थी, श्याम की नगरी,
प्यार वाले रस से भरी, मन की गगरी,
प्रेम वारो, जादू वारो, भगती वारो,
नशा पिलाए गयो रे,
श्याम मेरे सपने में आये गयो रे,
साँवरिया चैन, चुराए गयो रे,
दीवाना मोहे बना गयो रे,
ऐसो रंगों श्याम ने अपने रंग में,
बन के सखी नाचूँ, मैं श्याम संग में,
रास ऐसो नटखट रचाए गयो रे,
श्याम मेरो सपने में आये गयो रे,
साँवरिया चैन, चुराए गयो रे,
दीवाना मोहे बना गयो रे,
(राधे श्याम, राधेश्याम, राधेश्याम)
मैंने जो पूछा, कहाँ फिर मिलेंगे,
अपने मिलन के कहाँ गुल खिलेंगे,
राधा का पता लिखवाय गयो रे,
श्याम मेरो सपने में आये गयो रे,
साँवरिया चैन, चुराए गयो रे,
दीवाना मोहे बना गयो रे,
दिल पे लगे नैन वो कारे-कारे,
लोकेश वो केश थे घुंघराले,
मन मेरा यह उलझाय गयो रे,
श्याम मेरो सपनें में आय गयो रे,
साँवरिया चैन, चुराए गयो रे,
दीवाना मोहे बना गयो रे,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Krsihna Bhajan: Sanwariya Chain Churay Gayo Re
Singer: Lokesh Garg
Music Director: Ravi Chopra
Lyricist: Ravi Chopra
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं