श्याम अपने दिल से भुला तो ना भजन
श्याम अपने दिल से भुला तो ना दोगे,
हँसते हुए हुए को श्याम रुला तो ना दोगे,
श्याम अपने दिल से भुला तो ना दोगे,
श्याम कुंड में जाकर पहले तुम अस्नान तो करना ,
फिर खाटू वाले के मिलके दर्शन करना,
श्याम अपने दिल से भुला तो ना दोगे,
श्याम की भक्ति में पागल देखों सारा ज़माना है,
मैं तो पागल जनमों से बाबा को समझाना है,
श्याम अपने दिल से भुला तो ना दोगे,
हारे का सहारा बाबा श्याम धणी बड़ा प्यारा है,
जो भी इसके दर पे आये वो तो किस्मत वाला है,
श्याम अपने दिल से भुला तो ना दोगे,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Song: Dil Se Bhula To Na Doge
Singer-Writer: Jogender Chanchal
Music: Rohit Kumar Bobby
Mixing & Mastering : Sanjay Pal
Video: Anil Kumar
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं