सांवरिया सब ठीक करो हमें खाटू धाम को आना लिरिक्स Sanvariya Sab Theek Karo Lyrics
सांवरिया सब ठीक करो हमें खाटू धाम को आना है
मंदिर के पट खोलो बाबा तेरा दर्शन पाना है
कहाँ गए ग्यारस के मेले अद्भुत नज़ारे होते थे
तेरा दर्शन पाने को यहाँ भक्त हज़ारो होते थे
तेरी तेरह सीढ़ी चढ़के फिर से भजन सुनाना है
कुछ तो गलत हुआ है हमसे जिसमे हम सब शामिल थे
हर कोई मुँह छुपाएं फिरता लगता हम इस काबिल थे
जो भी गलती हुई है बाबा उसको आज भूलाना है
ये तो हमनें कभी सोचा ऐसा वक़्त भी आएगा
दिल तड़पेगा दर्शन को पर दर्शन न हो पायेगा
तेरी चोखट चूम के हमको दिल का हाल सुनाना है
खाटू धाम को वो गलियां हमको आज बुलाती है
ग्यारस के कीर्तन की यादें हमको बड़ा रुलाती है
क्यूँ चुप बैठे अब तो बोलो कब हमें खाटू आना है
मंदिर के पट खोलो बाबा तेरा दर्शन पाना है
कहाँ गए ग्यारस के मेले अद्भुत नज़ारे होते थे
तेरा दर्शन पाने को यहाँ भक्त हज़ारो होते थे
तेरी तेरह सीढ़ी चढ़के फिर से भजन सुनाना है
कुछ तो गलत हुआ है हमसे जिसमे हम सब शामिल थे
हर कोई मुँह छुपाएं फिरता लगता हम इस काबिल थे
जो भी गलती हुई है बाबा उसको आज भूलाना है
ये तो हमनें कभी सोचा ऐसा वक़्त भी आएगा
दिल तड़पेगा दर्शन को पर दर्शन न हो पायेगा
तेरी चोखट चूम के हमको दिल का हाल सुनाना है
खाटू धाम को वो गलियां हमको आज बुलाती है
ग्यारस के कीर्तन की यादें हमको बड़ा रुलाती है
क्यूँ चुप बैठे अब तो बोलो कब हमें खाटू आना है
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Sanwariya Sab Theek Karo | खाटू श्याम जी का सुपरहिट भजन | Krishna Bhajan |Latest Khatu Shyam Bhajan
Song: Sanwariya Sab Theek Karo Hmein Khatu Dhaam Ko Aana Hai
Singer & Lyricist Sukhjeet Singh Toni (9896167970)
Music: Binny Narang (9991980610)
Video: Shalini Sharma (7015960610)
Category: Hindi Devotional (Shyam Bhajan)
Song: Sanwariya Sab Theek Karo Hmein Khatu Dhaam Ko Aana Hai
Singer & Lyricist Sukhjeet Singh Toni (9896167970)
Music: Binny Narang (9991980610)
Video: Shalini Sharma (7015960610)
Category: Hindi Devotional (Shyam Bhajan)