शेरावालिये मुझे अपना बनाले भजन

शेरावालिये मुझे अपना बनाले भजन

(मुखड़ा)
शेरावालिए, मुझे अपना बना ले,
झूठा है ज़माना,
अपने दर पे बुला ले।।

(अंतरा)
तेरे दरस को मैया,
अँखियाँ हैं प्यासी,
दे के दरश माँ, दूर,
कर दे उदासी,
जैसा भी हूँ मैया,
हमको निभा ले,
झूठा है ज़माना,
अपने दर पे बुला ले।।

उज्जली मैया, तेरी,
कृपा निराली,
तेरे शक्ति धाम से,
कोई जाए ना खाली,
बालक हूँ तेरा,
आँचल में छुपा ले,
झूठा है ज़माना,
अपने दर पे बुला ले।।

मैंने सुना है,
मुश्किलें दूर होगी,
'तरुण राजन' की,
अर्जी माँ मंज़ूर होगी,
सेवा में 'सूरज सोनी'
को लगा ले,
झूठा है ज़माना,
अपने दर पे बुला ले।।

(अंतिम पुनरावृत्ति)
शेरावालिए, मुझे अपना बना ले,
झूठा है ज़माना,
अपने दर पे बुला ले।।
 


#Video-शेरावालिये मुझे अपना बना ले l Navratri Special 2021 | Tarun Rajan | New Devi Geet | Viral Hit

Song :- Sherawaliye Mujhe Apna Bana Le
Singer :- Tarun Rajan
Music :- Sultan Shuzz
Rec :- Mayur Multi Track (Sachin Verma)
Writer :- Suraj Soni
Camera :- Yogendra Soni ( Yogi )

Next Post Previous Post