तेरी मुरली की धुन हम ने जब से सुनी
तेरी मुरली की धुन हम ने जब से सुनी,
सारा बरसाना तेरा दीवाना हुआ,
मिली तुमसे नजर मेरी जब साँवरे,
ये दिल भी हमारा बेगाना हुआ,
तेरी मुरली की धुन हम ने जब से सुनी,
सारा बरसाना तेरा दीवाना हुआ,
हर किसी को तेरी यहाँ दरकार है,
मानते है सभी श्याम सरकार है,
अब किसी से कोई श्याम शिक़वा नहीं,
सामने फिर तुम्हारा जो आना हुआ,
हम जीते थे मर मर के ओ साँवरे,
दर पे आके तेरे हम हुए बाँवरे,,
दुखड़े कितने है सहने बता दे मुझे,
सुख देखे मोहन इक जमाना हुआ,
तेरी मुरली की धुन हम ने जब से सुनी,
सारा बरसाना तेरा दीवाना हुआ,
चाहे काली घटा हो या लाखों तूफाँ,
तुझको आना पड़ेगा कन्हैया यहॉँ,
तेरे चरणों में ऐ मुरली वाले मेरे,
आज तक ना हमारा ठिकाना हुआ,
तेरी मुरली की धुन हम ने जब से सुनी,
सारा बरसाना तेरा दीवाना हुआ,
गिर ना जाऊँ तेरी इन कठिन राहों में,
पास आजा मेरे थाम ले बाँहों में,
अब सुरेन्द्र को अपना बना साँवरे,
बैरी दुश्मन ये सारा ज़माना हुआ,
तेरी मुरली की धुन हम ने जब से सुनी,
सारा बरसाना तेरा दीवाना हुआ ,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
तेरी मुरली की धुन | श्याम जी का सुपरहिट भजन | Latest Khatu Shyam Bhajan 2024 | Ajay Goyal
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं