आजा रे साँवरे आजा रे
छोड़ गए तुम हमको मोहन जग में किसके सहारे,
टूट रही साँसों की डोरी अब तो दर्श दिखा रे,
आजा रे साँवरे आजा रे,
ज़ीवन में कुछ भी नहीं है बिन अब तुम्हारें,
तेरे बिना ये मोहन किस काम का रे,
किसके सहारे जियूँ अब में हे जग पालनहारे,
आजा रे साँवरे आजा रे,
आँखों को हर घड़ी है इंतज़ार तेरा,
जीवन है रात काली कर दो सवेरा,
अपने चाहने वालों को अब इतना ना तरसा रे,
आजा रे साँवरे आजा रे,
प्राण पखेरूँ चाहे अब हो भी जाएँ,
ग़म बस रहेगा तुमसे हम मिल ना पाएँ,
आके दरश दिखा दे या फिर प्राण मेरे ले जा रे,
आजा रे साँवरे आजा रे,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Shyam Bhajan | आजा रे सांवरे आजा रे | Aaja Re Sanwre | by Muskan Sharma (Full HD Lyrical Video)
Song: Aaja Re Sanwre
Singer: Muskan Sharma - 78277 89855
Music: Divyansh Anurag - 9812038801
Lyricist: Vijay Kathwal
Video: Bhakti Vandana
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं