हे नाथ दया करके मेरी बिगड़ी बना देना भजन
हे नाथ दया करके, मेरी बिगड़ी बना देना,
अब तक जो निभाया है, आगे भी निभा देना,
मेरी बिगड़ी बना देना,
लाचार हूं मैं भोले, इस मन से हारा हूं,
विश्वास यही है मुझे, मैं तेरा प्यारा हूं,
कभी टूटे ना ये रिश्ता, ये ध्यान सदा ऱखना,
हे नाथ दया करके, मेरी बिगड़ी बना देना,
मेरी बिगड़ी बना देना,
जप तप ना जानूँ मैं, ना पूजा पाठ तेरा,
बस तेरी दया पर ही, चलता है गुज़र मेरा,
ये दया प्रभु तेरी, हरदम रखतें रहना,
हे नाथ दया करके, मेरी बिगड़ी बना देना,
मेरी बिगड़ी बना देना,
मैं तेरे प्यार की, छाया में रहूं हरदम,
कभी आकर घेरे ना, दुनियाँ का कोई भी ग़म,
तेरे नाम की मस्ती का, बाबा जाम पिला देना,
हे नाथ दया करके, मेरी बिगड़ी बना देना,
मेरी बिगड़ी बना देना,
मैं नाथ तुम्हें कहता, तुम सर्वस्व हो मेरे,
साँवर बस तेरा है, गुणगान करे तेरे,
मुझे अंत समय में तू, तेरी गोद बिठा लेना,
हे नाथ दया करके, मेरी बिगड़ी बना देना,
मेरी बिगड़ी बना देना,
हे नाथ दया करके, मेरी बिगड़ी बना देना,
मेरी बिगड़ी बना देना,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
He Nath Daya Karke Meri Bigadi Bana Dena || Vijay Soni || Bhutnath Bhajan Mala
Title : -He Nath Daya Karke Meri Bigadi Bana Dena
Artest :-Vijai Soni
Singer:- Vijay Soni
Lyrics :-Brijratan Daga, Sunil Gupta
Tune :-Traditional
Music Arranger :-
Audio Recording Studio :-JMD Sounds Kolkata-16
Audio Recorded by :-Sudip
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं