आज मेरी आ सकती है फिर कल तो तेरी बारी भजन
अहम करे किस बात का कोई, मौत से किस की यारी है,
आज मेरी आ सकती है, फिर कल तो तेरी बारी है,
अहम करे किस बात का कोई, मौत से किस की यारी है,
धन दौलत का अहम क्या करना, साथ नहीं वो जायेगी
कफ़न मिले बना जेब की, वो भी यहीं रह जाएगी,
अंत समय तेरे काम ना आए, छुटे दुनियाँ सारी है,
आज मेरी आ सकती है, फिर कल तो तेरी बारी है,
अहम करे किस बात का कोई, मौत से किस की यारी है,
बल बुद्धि का अहम का क्या करना, वो भी धरी रह जाएगी
बुरा समय जब भी आएगा, वो काम ना आएगी,
घेरे किस्मत सभी और से, दिखती बड़ी लाचारी है,
आज मेरी आ सकती है, फिर कल तो तेरी बारी है,
अहम करे किस बात का कोई, मौत से किस की यारी है,
यश अपयश बस तेरी पूजा, सदा ही रखना इसका ध्यान,
जैसा मान तू देगा सबको, वैसा ही होगा सम्मान,
करम ही देते न्याय सभी को, जो जिसका अधिकारी है,
आज मेरी आ सकती है, फिर कल तो तेरी बारी है,
अहम करे किस बात का कोई, मौत से किस की यारी है,
एक काम बस इतना करना, हरि से लौ लगा लेना,
हरि के नाम का दीप जला कर, हरी का ध्यान लगा लेना,
"तन्नू" (तन्नू तनवीर ) गाता नाम प्रभु का नाम की महिमा भारी है,
आज मेरी आ सकती है, फिर कल तो तेरी बारी है,
अहम करे किस बात का कोई, मौत से किस की यारी है,
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
चेतावनी भजन | आज मेरी आ सकती है फिर कल तो तेरी बारी है | Tannu Tanveer | Rathore Cassettes Title Song :- Aaj Meri Aa Sakti Kal To Teri Bari Hai
Singer - Tannu Tanveer (8700126416,9718105033)
Lyrics - Vipin Agrawal
Music - Mak Mani
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं