अवध में राम आए हैं सजा दो घर को गुलशन लिरिक्स Avadh Me Ram Aaye hain Lyrics

अवध में राम आए हैं सजा दो घर को गुलशन लिरिक्स Avadh Me Ram Aaye hain Lyrics


Latest Bhajan Lyrics

सजा दो घर को गुलशन सा, अवध में राम आए हैं,
अवध मे राम आए है, मेरे सरकार आए हैं,
लगे कुटिया भी दुल्हन सी, अवध मे राम आए हैं,
सजा दो घर को गुलशन सा, अवध मे राम आएं हैं,
(पूरा भजन देखिये : अवध मे राम आए हैं )
मुख में हो राम नाम, राम सेवा हाथ में,
तू अकेला नहीं प्यारे, राम तेरे साथ में,
विधि का विधान जान, हानि लाभ सहिये,
जाहि विधि राखे राम, ताहि विधि रहिए,
सीता राम सीता राम, सीता राम कहिए,
जाहि विधि राखे राम, ताहि विधि रहिए,

जिंदगी की डोर सौंप हाथ दीनानाथ  के,
महलों में राखे चाहे, झौपड़ी में वास दे,
धन्यवाद, निर्विवाद, राम राम कहिये,
जाहि विधि राखे राम, ताहि विधि रहिए,
सीता राम सीता राम, सीता राम कहिए,

आशा एक राम जी से, दुनीयाँ से छोड़ दे,
नाता एक रामजी से दूजा नाता तोड़ दे,
साधु संत राम रट अंग अंग रटीये,
जाहि विधि राखे राम, ताहि विधि रहिए,
सीता राम सीता राम, सीता राम कहिए,

पखारों इनके चरणों को, बहा कर प्रेम की गंगा,
बिछा दो अपनी पलकों को, अवध मे राम आए हैं,
सजा दो घर को गुलशन सा, अवध मे राम आए हैं,

तेरी आहट से है वाकिफ़, नहीं चेहरे की है दरकार,
बिना देखेँ ही कह देंगे, लो आ गए है मेरे सरकार,
लो आ गए है मेरे सरकार, दुआओं का हुआ है असर,
दुआओं का हुआ है असर, अवध मे राम आए हैं,
सजा दो घर को गुलशन सा, अवध मे राम आए हैं,

सजा दो घर को गुलशन सा, अवध में राम आए हैं,
अवध मे राम आए है, मेरे सरकार आए हैं,
लगे कुटिया भी दुल्हन सी, अवध मे राम आए हैं,
सजा दो घर को गुलशन सा, अवध मे राम आएं हैं,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 

एक टिप्पणी भेजें