अयोध्या में मोदी जी का आना गजब हो गया

अयोध्या में मोदी जी का आना गजब हो गया देवेंद्र पाठक भजन

 
अयोध्या में मोदी जी का आना गजब हो गया देवेंद्र पाठक भजन Ayodhya Me Modi Ji Ka Aana Gajab Lyrics

स्वागत अभिनन्द है,
अवध भूमि पे वंदन है,
सज गई है अयोध्या मेरे राम की,
उस पर मोदी जी का आना, गज़ब हो गया,
सारी श्रिष्टि में महिमा अवध धाम की,
राम मंदिर बनाना गजब हो गया,
सारी श्रिष्टि में महिमा अवध धाम की,

आ रहे मोदी शिलान्यास में,
बँट रही हैं मिठाई आज उल्लास में,
आ रहे योगी मोदी शिलान्यास में,
बँट रही हैं मिठाईं अब उल्लास में,
राम से है बड़ी महिमा राम नाम की,
उस पर मोदी जी आना गज़ब हो गया,
सज गई है अयोध्या मेरे राम की,
उस पर मोदी जी का आना, गज़ब हो गया,

सारे मठ मंदिर गलियों दीवाले सजे,
ढ़ोल बाजे के संग में सहनाई बजे,
अब अयोध्या की गलियों में दीवाली सजे,
ढ़ोल बाजे के संग में शहनाई बजे,
सबका जीवन सफल हुआ है राम काम में,
उस पर मोदी जी आना गज़ब हो गया,
सज गई है अयोध्या मेरे राम की,
उस पर मोदी जी का आना, गज़ब हो गया,

राम की धूम में ख़ुश मेरे हनुमान जी
नित धोती चरण माँ सरयू मेरे राम की,
राम की धूम में ख़ुश मेरे हनुमान जी
नित धोती चरण माँ सरयू मेरे राम की,
गुरु बृजमोहन देवेंद्र चिंटू का था पैग़ाम,
उस पर मोदी जी का आना, गज़ब हो गया,
सज गई है अयोध्या मेरे राम की,
उस पर मोदी जी का आना, गज़ब हो गया,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 
सज गयी है अयोध्या मेरे राम की उस पर मोदी जी का आना गजब हो गया संतों द्वारा प्रस्तुति देखें।
 

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post