बधाई है यसोदा बधाई है बधाई यसोदा

बधाई है यसोदा बधाई है बधाई यसोदा

 
बधाई है यसोदा बधाई है बधाई यसोदा Badhai Hai Yasoda Badhai Hai Badhai Lyrics

बधाई है यसोदा, बधाई है बधाई,
बधाई हो बधाई, अरे लख लख बधाई,
यसोदा के घर लल्ला ने जनम लियो है,
बधाई हो,
बधाई है यसोदा, बधाई है बधाई,
यसोदा तुम्हें लख लख बधाई हो बधाई,
बधाई है यसोदा, बधाई है बधाई,
लाल तेरा जुग जुग जिए महारानी,
लाल तेरा जुग जुग जिए नंदरानी,
चाँद तारे गाएँ सदा इसकी कहानी,
ईश्वर ने तेरी भी गोदी सजाई है,
बधाई है यसोदा, बधाई है बधाई,
यसोदा तुम्हें लख लख बधाई हो बधाई,

है कितना प्यारा तेरा लाल यसोदा,
सारे जग से न्यारा तेरा, लाल यसोदा,
फूलों से भी कोमल तेरा लाल यसोदा,
चंदा से भी चंचल तेरा लाल यसोदा,
ऐसी छवि पहले कभी दी ना है दिखाई,
बधाई है यसोदा, बधाई है बधाई,
यसोदा तुम्हें लख लख बधाई हो बधाई,

गोल गोल मुखड़ा, कहीं लागे ना नजरियाँ,
चाँद का है टुकड़ा कहीं लागे ना नजरियां,
ऊँचा चौड़ा माथा, कहीं लागे ना नजरियां,
रूप सबको भाता कहीं लागे ना नजरिया,
लटे काली घुंघराली बदली सी छाई है,
बधाई है यसोदा, बधाई है बधाई,
यसोदा तुम्हें लख लख बधाई हो बधाई,

सांवली सुरतियाँ पे, वारि वारी जाऊँ,
मोहिनी मूरतिया पे वारी वारी जाऊँ,
लाल लाल अधरों में वारी वारी जाऊँ,
चच्चा तेरे नखरों पे वारी वारी जाऊँ,
लाल को दे जनम बहुत इतराई है,
बधाई है यसोदा, बधाई है बधाई,
यसोदा तुम्हें लख लख बधाई हो बधाई,
बधाई है यसोदा, बधाई है बधाई,
यसोदा तुम्हें लख लख बधाई हो बधाई,
बधाई है यसोदा, बधाई है बधाई,
लाल तेरा जुग जुग जिए महारानी,
लाल तेरा जुग जुग जिए नंदरानी,
चाँद तारे गाएँ सदा इसकी कहानी,
ईश्वर ने तेरी भी गोदी सजाई है,
बधाई है यसोदा, बधाई है बधाई,
यसोदा तुम्हें लख लख बधाई हो बधाई,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post