भक्तों की बिगड़ी बनाते हैं माँ गौरी के लाला Bhakto Ki Bigadi Banaate Hain Ma Gori Ke Lala
भक्तों की बिगड़ी बनाते हैं,
माँ गौरी के लाला,
गौरी के लाला बाबा भोले के लाला,
गौरी के लाला बाबा भोले के लाला,
भक्तों की बिगड़ी बनाते हैं,
माँ गौरी के लाला,
भक्तों की बिगड़ी बनाते हैं,
माँ गौरी के लाला,
भक्त बुलाए तो ये देर ना लगाए,
भक्तो के आके सब कष्ट मिटाएं,
मूषक पर चढ़ कर आते हैं,
माँ गौरी के लाला,
भक्तों की बिगड़ी बनाते हैं,
माँ गौरी के लाला,
सिर पर मुकुट गले में माला,
प्यारा प्यारा लागे ये सूंड सुंडाला,
भक्तों के मन को भाते हैं,
माँ गौरी के लाला,
भक्तों की बिगड़ी बनाते हैं,
माँ गौरी के लाला,
मस्तक पर सिन्दूर सुहावे,
मोदक इन्हें तो बहुत ही भावे,
ख़ुशी खुशी भोग लगाते हैं,
माँ गौरी के लाला,
भक्तों की बिगड़ी बनाते हैं,
माँ गौरी के लाला,
तुम हो विघ्न विनाशक देवा,
सच्चे मन से करे जो इनकी सेवा,
भव से पार लगाते हैं,
माँ गौरी के लाला,
भक्तों की बिगड़ी बनाते हैं,
माँ गौरी के लाला,
"अमर" (लेखक-अमरसिंह) करे गुणगान तुम्हारा,
गणपति रखना ध्यान हमारा,
मेरे तो भाग्य विधाता हैं,
माँ गौरी के लाला,
भक्तों की बिगड़ी बनाते हैं,
माँ गौरी के लाला,
भक्तों की बिगड़ी बनाते हैं,
माँ गौरी के लाला,
गौरी के लाला बाबा भोले के लाला,
गौरी के लाला बाबा भोले के लाला,
भक्तों की बिगड़ी बनाते हैं,
माँ गौरी के लाला,
भक्तों की बिगड़ी बनाते हैं,
माँ गौरी के लाला,
माँ गौरी के लाला,
गौरी के लाला बाबा भोले के लाला,
गौरी के लाला बाबा भोले के लाला,
भक्तों की बिगड़ी बनाते हैं,
माँ गौरी के लाला,
भक्तों की बिगड़ी बनाते हैं,
माँ गौरी के लाला,
भक्त बुलाए तो ये देर ना लगाए,
भक्तो के आके सब कष्ट मिटाएं,
मूषक पर चढ़ कर आते हैं,
माँ गौरी के लाला,
भक्तों की बिगड़ी बनाते हैं,
माँ गौरी के लाला,
सिर पर मुकुट गले में माला,
प्यारा प्यारा लागे ये सूंड सुंडाला,
भक्तों के मन को भाते हैं,
माँ गौरी के लाला,
भक्तों की बिगड़ी बनाते हैं,
माँ गौरी के लाला,
मस्तक पर सिन्दूर सुहावे,
मोदक इन्हें तो बहुत ही भावे,
ख़ुशी खुशी भोग लगाते हैं,
माँ गौरी के लाला,
भक्तों की बिगड़ी बनाते हैं,
माँ गौरी के लाला,
तुम हो विघ्न विनाशक देवा,
सच्चे मन से करे जो इनकी सेवा,
भव से पार लगाते हैं,
माँ गौरी के लाला,
भक्तों की बिगड़ी बनाते हैं,
माँ गौरी के लाला,
"अमर" (लेखक-अमरसिंह) करे गुणगान तुम्हारा,
गणपति रखना ध्यान हमारा,
मेरे तो भाग्य विधाता हैं,
माँ गौरी के लाला,
भक्तों की बिगड़ी बनाते हैं,
माँ गौरी के लाला,
भक्तों की बिगड़ी बनाते हैं,
माँ गौरी के लाला,
गौरी के लाला बाबा भोले के लाला,
गौरी के लाला बाबा भोले के लाला,
भक्तों की बिगड़ी बनाते हैं,
माँ गौरी के लाला,
भक्तों की बिगड़ी बनाते हैं,
माँ गौरी के लाला,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Title ▹Bhakton Ki Bigadi Banatei Hai Maa Gori Ke Lala
Artist ▹PARUL
Singer ▹Sheela Kalson
Music ▹Satish Sehgal
Editing ▹Utsav
Artist ▹PARUL
Singer ▹Sheela Kalson
Music ▹Satish Sehgal
Editing ▹Utsav
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- सबसे पहले गणपत पूजे (गणपत पूजे) लिरिक्स Ganpat Puje-Sabse Pahale Ganpat Puje Lyrics
- जो भी गणपति को प्रथम मनाये लिरिक्स Jo Bhi Ganpati Ko Pratham Manaye Lyrics
- गणेश स्तोत्र का पाठ रखेगा हर संकट को आपसे दूर Shri Ganesh Strot in Hindi
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |