आ गए देखो नवराते ओय क्या बात हो गई

आ गए देखो नवराते ओय क्या बात हो गई

(मुखड़ा)
आ गए देखो नवरात्रे,
ओय, क्या बात हो गई,
माँ ने दर पे बुलाया,
मुलाकात हो गई,
होते घर-घर में जगराते,
ओय, क्या बात हो गई,
माँ ने दर पे बुलाया,
मुलाकात हो गई।।

(अंतरा)
मंदिर सजे, घंटे हैं बाजे,
खुशियों में दुनिया नाचे,
माँ के दर्शन को आँखें,
ये तरसती थीं,
सावन-भादो के जैसे,
ये बरसती थीं,
थम गए आँखों के आँसू,
ओय, क्या बात हो गई,
माँ ने दर पे बुलाया,
मुलाकात हो गई।।

चुनरी चढ़ाने, भोग लगाने,
आए हैं माँ को मनाने,
जो भी दर पे आया है,
उसका भाग्य जगा,
देखो मैया के दर पे,
भारी मेला लगा,
भर गई झोलियाँ खाली,
ओय, क्या बात हो गई,
माँ ने दर पे बुलाया,
मुलाकात हो गई।।

कहता चोखानी, अंबे भवानी,
मैया बड़ी वरदानी,
जिसने मैया को,
श्रद्धा से पुकारा है,
उसकी बिगड़ी को,
मैया ने सँवारा है,
मिल गया दर्शन माँ का,
ओय, क्या बात हो गई,
माँ ने दर पे बुलाया,
मुलाकात हो गई।।

(अंतिम पुनरावृत्ति)
आ गए देखो नवरात्रे,
ओय, क्या बात हो गई,
माँ ने दर पे बुलाया,
मुलाकात हो गई,
होते घर-घर में जगराते,
ओय, क्या बात हो गई,
माँ ने दर पे बुलाया,
मुलाकात हो गई।।
 


ytshort viral आ गए देखो नवरात्रे ओए क्या बात हो गई नवरात्रिस्पेशल #matajikebhajan
Next Post Previous Post