छोड़ो छोड़ो कलाई मेरी नंदलाला भजन

छोड़ो छोड़ो कलाई मेरी नंदलाला Chhodo Chhodo Kalaai Meri Nandlaala Bhajan

 
छोड़ो छोड़ो कलाई मेरी नंदलाला लिरिक्स Chhodo Chhodo Kalaai Meri Nandlaala Lyrics

छोड़ो छोड़ो, छोड़ो छोड़ो,
छोड़ो छोड़ो कलाई मेरी नंदलाला,
घर जाने को हो रही देरी नंदलाला,
मैं आऊंगी, मिलने को,
कल सवेरे नंदलाला,
ठहरो ठहरो, ओ ठहरो ठहरो,
ठहरो ठहरो अभी ना घर जाओ राधे,
मेरे संग में समय और बिताओ राधे,
बुलाती हैं मेरी बाँहें,
चली बाँहों में आओ राधे,
छोड़ो छोड़ो कलाई मेरी नंदलाला,
घर जाने को हो रही देरी नंदलाला,
ठहरो ठहरो अभी ना घर जाओ राधे,
मेरे संग में समय और बिताओ राधे,

चोरी चोरी मैं मिलने तुमसे आई हूँ,
अपनी सखियों से ना मैं कह के आई हूँ,
हुई जो लेट, खुलेगा भेद, घबराई हूँ,
ठहरो ठहरो अभी ना घर जाओ राधे,
मेरे संग में समय और बिताओ राधे,

नखरे बाजी मत दिखावे राधे रानी,
मेरे संग में तू नच ले होके मस्तानी,
तुम्हारें बिन, हमारा दिल,
उठाएगा परेशानी,
छोड़ो छोड़ो कलाई मेरी नंदलाला,
घर जाने को हो रही देरी नंदलाला,

टेढ़े टेढ़े नैनों से ना घूरों साँवरिया,
नच नचके कमर को हुवो चूरो सांवरिया,
तेरे संग में, प्रेम रंग में,
ढल्यो दिन पूरो सांवरिया,
ठहरो ठहरो अभी ना घर जाओ राधे,
मेरे संग में समय और बिताओ राधे,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 
राधा कृष्ण का नटखट अंदाज आपको भा जायेगा - छोड़ो छोड़ो कलाई मेरा नंदलाला -Superhit Radha Krishan Bhajan
Song - Chhodo Chhodo Kalai Mere Nandlala
Album - Chhodo Chhodo Kalai Mere Nandlala
Singer - Rakesh Kala , Renuka Panwar
Writer - Raj Anari 

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

+

एक टिप्पणी भेजें