घर में पधारो गजानंद जी मेरे घर में पधारों भजन
पधारो पधारो, घर में पधारो,
पधारो पधारो, घर में पधारो,
घर में पधारो गजानंद जी,
मेरे घर में पधारों,
घर में पधारो गजानंद जी,
मेरे घर में पधारों,
राम जी आना, लक्ष्मण जी आना,
संग में लाना सीता मैया,
मेरे घर में पधारों,
घर में पधारो गजानंद जी,
मेरे घर में पधारों,
ब्रह्मा जी आना, विष्णु जी आना,
ब्रह्मा जी आना, विष्णु जी आना,
भोले शंकर को भी ले आना,
मेरे घर में पधारों,
घर में पधारो गजानंद जी,
मेरे घर में पधारों,
लक्ष्मी जी आना, गौरी जी आना,
लक्ष्मी जी आना, गौरी जी आना,
सरस्वती मैया को ले आना,
मेरे घर में पधारों,
घर में पधारो गजानंद जी,
मेरे घर में पधारों,
विघ्न को हरना, मङ्गल करना,
कारज शुभ कर जाना,
मेरे घर में पधारों,
घर में पधारो गजानंद जी,
मेरे घर में पधारों,
रिद्धि सिद्धि लेके आ गणराजा,
घर में पधारो गजानंद जी,
मेरे घर में पधारों,
पधारो पधारो, घर में पधारो,
घर में पधारो गजानंद जी,
मेरे घर में पधारों,
मेरे घर में पधारो
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Album - Ganpati Vandana
Song - Ghar Me Padharo
Singer - Manish Tiwary, Akanchha Jachak, Rajesh Dubey, Babu