अलख निरंजन जय जय पौणाहारी भजन
अलख निरंजन जय जय पौणाहारी भजन
अलख निरंजन जय जय पौणाहारी,
अलख निरंजन जय जय पौणाहारी,
अलख निरंजन जय जय पौणाहारी।
एक दिन आ के माता रतनो,
सुन ले बाल गुसाईं,
आह ले पकड़ ले चिमटा पूरी,
गऊएं साथ लिआई कहिंदा,
अलख निरंजन जय जय पौणाहारी।
मौंधे झोली रखी जोगी ने,
हाथ में चिमटा पकड़ा,
ओ गऊएं लाईं मोहरे मोहरे,
बनखंडी नूं तुरिया कहिंदा,
अलख निरंजन जय जय पौणाहारी।
गऊएं चारे खेल रचावे,
नाले नाम जपावे,
ओ धूणा ला के साथ इश्क दे,
सबको भेद सिखावे कहिंदा,
अलख निरंजन जय जय पौणाहारी।
एक दिन गऊएं सारी जा के,
विच फसलों में वड़ियां,
पिंड वाले करने विचारें,
किहने नुकसान करियां कहिंदा,
अलख निरंजन जय जय पौणाहारी।
एक दिन सारे मता पका के,
माँ रतनो दे आए,
ओ पाली तेरे खेत उजाड़े,
ओहनों वेखन आए कहिंदा,
अलख निरंजन जय जय पौणाहारी।
बोली मारी मेहणे देवे,
रतनो बाल गुसाईं,
लस्सी रोटी चुक ले सारी,
नाले दूध मलाई कहिंदा,
अलख निरंजन जय जय पौणाहारी।
रतनो दी गल्ल सुनके बाबा,
मन में गुस्सा आया,
बारह साल का जो कुछ कर्जा,
सारा मुक चुकाया कहिंदा,
अलख निरंजन जय जय पौणाहारी,
अलख निरंजन जय जय पौणाहारी।
अलख निरंजन जय जय पौणाहारी,
अलख निरंजन जय जय पौणाहारी।
एक दिन आ के माता रतनो,
सुन ले बाल गुसाईं,
आह ले पकड़ ले चिमटा पूरी,
गऊएं साथ लिआई कहिंदा,
अलख निरंजन जय जय पौणाहारी।
मौंधे झोली रखी जोगी ने,
हाथ में चिमटा पकड़ा,
ओ गऊएं लाईं मोहरे मोहरे,
बनखंडी नूं तुरिया कहिंदा,
अलख निरंजन जय जय पौणाहारी।
गऊएं चारे खेल रचावे,
नाले नाम जपावे,
ओ धूणा ला के साथ इश्क दे,
सबको भेद सिखावे कहिंदा,
अलख निरंजन जय जय पौणाहारी।
एक दिन गऊएं सारी जा के,
विच फसलों में वड़ियां,
पिंड वाले करने विचारें,
किहने नुकसान करियां कहिंदा,
अलख निरंजन जय जय पौणाहारी।
एक दिन सारे मता पका के,
माँ रतनो दे आए,
ओ पाली तेरे खेत उजाड़े,
ओहनों वेखन आए कहिंदा,
अलख निरंजन जय जय पौणाहारी।
बोली मारी मेहणे देवे,
रतनो बाल गुसाईं,
लस्सी रोटी चुक ले सारी,
नाले दूध मलाई कहिंदा,
अलख निरंजन जय जय पौणाहारी।
रतनो दी गल्ल सुनके बाबा,
मन में गुस्सा आया,
बारह साल का जो कुछ कर्जा,
सारा मुक चुकाया कहिंदा,
अलख निरंजन जय जय पौणाहारी,
अलख निरंजन जय जय पौणाहारी।
Aulakh Niranjan Jai Jai Paunahari - Jai Pita Ji di - Jai Baba Balak Nath ji di
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Admin - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर बाबा बालकनाथ भजन, शिव भजन, आध्यात्मिक भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |

