हरे कृष्णा हरे कृष्णा जपता चले लिरिक्स (सुदामा की यारी) Hare Krishna Hare Krishna Lyrics

हरे कृष्णा हरे कृष्णा जपता चले लिरिक्स (सुदामा की यारी) Hare Krishna Hare Krishna Lyrics


Latest Bhajan Lyrics

चल्या है सुदामा देखो द्वारिका की राही,
तन पे लंगोटी, नहीं वेश भूषा शाही,
होंठ सूखे सूखे और कुछ भी ना खाया,
बस लगन लगी है अपने ही यार की,
हरे कृष्णा हरे कृष्णा जपता चले,
आँखों से बहें हैं अश्रु धारा प्यारा की,
हरे कृष्णा हरे कृष्णा जपता चले,
आँखों से बहें हैं अश्रु धारा प्यारा की,

खेल्या कूदया करते थे बचपन में,
किस्मत ने लिया एक झोँका,
एक बण्या द्वारिका नगरी का राजा,
दूजे को निर्धन तन रोक्या,
कदे खाया कदे रह लिया भूखा,
यूँ पालना करे है देखो परिवार की,
हरे कृष्णा हरे कृष्णा जपता चले,
आँखों से बहें हैं अश्रु धारा प्यारा की,

काख में दबाए देखो एक पोटली,
सुदामा चल रहे धीरे धीरे,
पैरों में छाले और माथे पे पसीना,
राहों के पत्थर पैरों को चीरे,
चिंता की दिख रही सामने लकीरें,
और फिर भी ना परवाह है जीत हार की,
हरे कृष्णा हरे कृष्णा जपता चले,
आँखों से बहें हैं अश्रु धारा प्यारा की,

जैसे तैसे पहुँचे हैं द्वारिका की नगरी,
द्वारपाल जाने से रोक रहे,
राजा का मित्र कैसे भिखारी,
सुदामा को बार बार टोक रहे,
चरणजीत हाथ जोड़ कान्हाँ से कहे,
मन्ने झलक दिखा दे तेरे दरबार की,
हरे कृष्णा हरे कृष्णा जपता चले,
आँखों से बहें हैं अश्रु धारा प्यारा की,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 

एक टिप्पणी भेजें