ऐ श्याम तू जहाँ का नूर है, सबकी सुनता है कितना मगसूल है, मैं भी ना लिए जाऊ दर से तेरे, सुना है देने में तू बाबा मशहूर है,
ऐ मेरे सावरे, तू बता रास्ता, हार कर आया हूँ, अब तो दे आसरा, ना कोई मेरा, तू बन जा साथी साँवरा, हार कर आया हूँ, अब तो दे आसरा,
छाई काली घटा, छाया अंधियारा है, कर दे अब रौशनी, दिल से पुकारा है, तेरा लिए सब सम्भव, जैसा भी हो माजरा, हार कर आया हूँ, अब तो दे आसरा, ऐ मेरे साँवरे, तू बता रास्ता, हार कर आया हूँ, अब तो दे आसरा,
देने की आदत तेरी, तेरा दस्तूर है, लेने ना पाया शायद, मेरा क़सूर है, भर दे अब झोली, जैसे भरा मायरा, हार कर आया हूँ, अब तो दे आसरा, ऐ मेरे साँवरे , तू बता रास्ता,
Krishna Bhajan Lyrics Hindi,Sanjay Mittal Bhajan Lyrics in Hindi
हार कर आया हूँ, अब तो दे आसरा,
ख्वाहिशें आसमा, दिल तो नादान था, अपनी ओकात से, मैं तो अनजान था, जाना गिर के ये मैंने, क्या है मेरा दायरा, हार कर आया हूँ, अब तो दे आसरा, ऐ मेरे सांवरे, तू बता रास्ता, हार कर आया हूँ, अब तो दे आसरा,
तेरे "निर्मल" का बाबा, तू ही अंजाम है, फैसला है मंजूर, जा ये तेरे नाम है, होगा वहीं जो तू, चाहेगा साँवरा , हार कर आया हूँ, अब तो दे आसरा,
ऐ मेरे सांवरे, तू बता रास्ता, हार कर आया हूँ, अब तो दे आसरा,
ऐ मेरे साँवरे तू बता रास्ता, अब तो दे आसरा, ना कोई मेरा, तू बन जा साथी सांवरा, हार कर आया हूँ,अब तो दे आसरा,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.