कब होगा सब पहले जैसा कब मैं खाटू जाऊँगा भजन
कब होगा सब पहले जैसा, कब मैं खाटू जाऊँगा,
कब चरणों में शीश नवाके, तेरा दर्शन पाऊँगा,
राह तके हम जिस ग्यारस की, वो सुभ बेला आयी है
कैसे होगा श्याम मिलन अब, आंखे भी भर आयी है
तू ही आजा घर पे बाबा, मैं ना दर आ पाऊँगा,
कब होगा सब पहले जैसे, कब मैं खाटू जाऊँगा,
आकर जिसकी चौखट पर ये, रहता था संसार खड़ा
श्याम वहां और हम है यहां पे, सूना है दरबार पड़ा
चढ़के तेरी तैरह सीढ़ी, कैसे भजन सुनाऊँगा,
कब होगा सब पहले जैसे, कब मैं खाटू जाऊँगा,
सब कुछ होगा ठीक पता है, वक़्त बुरा छट जायेगा
श्याम सचिन के सिर पे आकर, अपना हाथ फिरायेगा
घर पे तेरी ज्योत जगा के, मैं विश्वास बढ़ाऊँगा,
कब होगा सब पहले जैसा, कब मैं खाटू जाऊँगा,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Ekadashi Bhajan |कब होगा सब पहले जैसा |खाटू श्याम जी का सुपरहिट भजन |Latest Khatu Shyam Bhajan 2024
बाबा से ये 6 मिनट की अरदास है इसे आज एकादशी के दिन एक बार पूरा जरूर सुने बाबा अब और नहीं जिया जाएगा आपके बिना जल्दी से सब ठीक कर दो और दर्शन दो बाबा बड़े लोग हैं साहब लाइक मार के निकल लेते हैं जय श्री श्याम कहने में शर्म आती है कमेंट बॉक्स मे जरूर लिखे जय श्री श्याम... बाबा आपकी सभी मनोकामना पूरी करे
Song: Kab Hoga Sab Pehle Jaisa
Singer Sukhjeet Singh Toni (9896167970)
Lyricist Sachin Tulsiyan
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं