सागर में नैयाँ कृष्णा कन्हैयाँ भजन
सागर में नैयाँ, कृष्णा कन्हैयाँ,
डूबती नैया के प्रभु टीम हो खिवैया,
सागर में नैयाँ, कृष्णा कन्हैयाँ।
तेरे शिव मेरा कोई नहीं है,
किसको पुकारूँ कोई तुझसे कोई नहीं है,
निर्बल के इस दुनियाँ में तुम ही सहारे,
सागर में नैयाँ, कृष्णा कन्हैयाँ।
झूठी है दुनियाँ झूठा ज़माना,
मैं तो हूँ कान्हाँ तेरा दीवाना,
देर करो न सुनलो राधा के प्यारे,
सागर में नैयाँ, कृष्णा कन्हैयाँ।
कितनों को कान्हा तुम देते सहारा,
थक सा गया हूँ मैं भी दुनिया से हारा,
देख खड़ा हूँ तेरे दर के किनारे,
सागर में नैयाँ, कृष्णा कन्हैयाँ।
गलती ललित की पहले ना आया,
अपनों का कान्हा मैंने खूब आज़माया,
मतलब की इस दुनिया में तुम ही हमारे,
सागर में नैयाँ, कृष्णा कन्हैयाँ।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Sagar Mein Naiyya, Krishna Kanhaiyya,
Doobti Naiyya Ke Prabhu Tum Ho Khivaiyya,
Sagar Mein Naiyya, Krishna Kanhaiyya.
Tere Shiv Mera Koi Nahin Hai,
Kisko Pukaru Koi Tujhse Koi Nahin Hai,
Nirbal Ke Is Duniya Mein Tum Hi Sahare,
Sagar Mein Naiyya, Krishna Kanhaiyya.
Song: Sagar Mein Naiya
Singer- Writer: Lalit Bhardwaj
Music Director: Lovely Sharma
Mix And Master: Sanjay Pal
Video Director: Jaswan Singh
Special Thanks: Sonakshi Bhardwaj, Rageshwari Sharma, Rakshit Sharma, Devansh Bhardwaj, Aarav Bhardwaj, Lovik Bhardwaj, Rohit Kumar Bobby
Inspired by: Sanjeev Nagpal, Krishna Bhardwaj, Sachin Bhardwaj, Kapil Yadav, Pawan Sharma
Supported by: S.P. Bhardwaj, Manju Sharma, Sunil Gautam
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं