नहीं धन दौलत की चाहत है है कर्म तेरा ये राहत है
नहीं धन दौलत की चाहत है है कर्म तेरा ये राहत है
नहीं धन दौलत की चाहत है,
है कर्म तेरा ये राहत है,
तूने जितना दिया है, खुश हैं हम,
चाहिए न ख़ज़ाना और जागीर,
तू भी फ़कीर, मैं भी फ़कीर।।
साईं इतना दीजिए, जामें कुतुब समाए,
मैं भी भूखा न रहूं, साधु न भूखा जाए।।
दो रोटी की हो नियामत,
बस इतनी सी है साईं चाहत,
कुछ हो न हो इस जीवन में,
तेरी बंदगी हो पीरों की पीर,
तू भी फ़कीर, मैं भी फ़कीर।।
साईं के दरबार से खाली गया न कोई,
जो चौखट तक आ गए,
भला सभी का होई।।
साईं हमसे शराफ़त होती रहे,
बस तेरी इबादत होती रहे,
न हो हमसे कोई गुस्ताख़ी,
रहे पाक सदा अपनी ज़मीर,
तू भी फ़कीर, मैं भी फ़कीर।।
है कर्म तेरा ये राहत है,
तूने जितना दिया है, खुश हैं हम,
चाहिए न ख़ज़ाना और जागीर,
तू भी फ़कीर, मैं भी फ़कीर।।
साईं इतना दीजिए, जामें कुतुब समाए,
मैं भी भूखा न रहूं, साधु न भूखा जाए।।
दो रोटी की हो नियामत,
बस इतनी सी है साईं चाहत,
कुछ हो न हो इस जीवन में,
तेरी बंदगी हो पीरों की पीर,
तू भी फ़कीर, मैं भी फ़कीर।।
साईं के दरबार से खाली गया न कोई,
जो चौखट तक आ गए,
भला सभी का होई।।
साईं हमसे शराफ़त होती रहे,
बस तेरी इबादत होती रहे,
न हो हमसे कोई गुस्ताख़ी,
रहे पाक सदा अपनी ज़मीर,
तू भी फ़कीर, मैं भी फ़कीर।।
Nahin Dhan Daulat Ki Chahat Hai I SURESH WADKAR, SUSHILA I Sai Bhajan I Sai Jabse Tum Mile Ho, Audio
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
About Bhajan -
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Sai Bhajan: Nahin Dhan Daulat Ki Chahat Hai
Singers: Uresh Wadkar, Sushila
Music Director: Pt. Jwala Prasad
Lyricist: Jitendra Raghuvanshi
Album: Sai Jabse Tum Mile Ho
Singers: Uresh Wadkar, Sushila
Music Director: Pt. Jwala Prasad
Lyricist: Jitendra Raghuvanshi
Album: Sai Jabse Tum Mile Ho
यह भजन भी देखिये
- वो देखो खुशिया मिल रही साई के द्वार में
- साईं ने जहाँ-जहाँ भी ज्योत जगाई है
- झोली भरता यहाँ आके संसार है
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
