कन्हैयाँ मेरी गोदी आजा कान्हूडा
लाड लडाऊं तुझे मनाउं, करूँ तेरी मनुहार,
कन्हैया मेरी गोदी आजा, ओ लल्ला मेरी गोदी आजा,
कन्हैयाँ मेरी गोदी आजा, कान्हूडा मेरी गोदी आजा,
देख देख तुझको कान्हाँ, मन मेरा हरषे,
गोद खिलाने को ये, मन मेरा तरसें,
मैं बन जाऊँ घोड़ा लाला, तू बन जा असवार,
कन्हैयाँ मेरी गोदी आजा, कान्हूडा मेरी गोदी आजा,
मोर मुकुट सिर पे, आजा सजा दूं,
छोटी सी बँशी तेरे, हाथों में थमा दूं,
बड़े चाव से तुझे पहनाऊँ, गल बैजंती हार,
कन्हैयाँ मेरी गोदी आजा, कान्हूडा मेरी गोदी आजा,
आजा रे कान्हा तुझको, माखन खिलाऊँ,
काज़ल का टीका तेरे, माथे लगाऊँ,
हर्ष कहे तेरी आज कन्हैया, लेउँ नजर उतार,
कन्हैयाँ मेरी गोदी आजा, कान्हूडा मेरी गोदी आजा,
लाड लडाऊं तुझे मनाउं, करूँ तेरी मनुहार,
कन्हैया मेरी गोदी आजा, ओ लल्ला मेरी गोदी आजा,
कन्हैयाँ मेरी गोदी आजा, कान्हूडा मेरी गोदी आजा,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Kanhaiya Meri Godi Aaja || Superhit Krishna Janmashtami Bhajan By Saurabh Madhukar || Lyrical Video Krishna Bhajan: Laad Ladaun Tujhe Manau Karun Teri Mahuhaar
Singer: Saurabh-Madhukar
Lyricist: Vinod Agarwal (Harsh)
Music Label: Sur Saurabh Industries.
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं