माता शेरावाली आए हैं सवाली, जिद पे खड़े हैं जाएंगे ना खाली, मन की मुरादें पूरी कर दे, आशाओं से सब की झोलियाँ भर दे, माता शेरावाली आए हैं सवाली, जिद पे खड़े हैं जाएंगे ना खाली।।
माँ तू ममता का सागर, बांटे तू दया के मोती, मन का अंधकार मिटा दे, तेरे नाम की जगमग ज्योति। तेरे हाथ में सौंप दी मैंने, जीवन की पतवार, तू खिवैया बन के मैया, इसे लगा दे पार। मन की मुरादें पूरी कर दे, आशाओं से सब की झोलियाँ भर दे…
डेरा कब से तेरे दर डाला, जपते तेरे नाम की माला, तूने बहुत दिनों तक टाला, नहीं ‘सरल’ यूं जाने वाला। ना जाने कितनों के तूने, बिगड़े भाग्य संवारे, तेरा नाम पुकारे कब से, जन्मों के दुखियारे। मन की मुरादें पूरी कर दे…
तेरा द्वारा है सबसे न्यारा, गाए महिमा तेरी जग सारा, तूने पल में ना देर लगाई, तुझे जब-जब मन से पुकारा। जय जय अम्बे जय जगदम्बे, जय माँ शेरोवाली, पतझड़ से इस जीवन में, आएगी कब हरियाली? मन की मुरादें पूरी कर दे…
मैंने किए जो खुद से वादे, कब होंगे वो पूरे बता दे, तेरे चरणों को छू के मैं आया, मेरे सोए भाग्य जगा दे। जो सोची है मन में मैंने, बात वो पूरी कर दे, जो मंज़िल से रोके मुझको, दूर वो दूरी कर दे। मन की मुरादें पूरी कर दे…
समापन: माता शेरावाली आए हैं सवाली, जिद पे खड़े हैं जाएंगे ना खाली, मन की मुरादें पूरी कर दे, आशाओं से सब की झोलियाँ भर दे, माता शेरोवाली आए हैं सवाली, जिद पे खड़े हैं जाएंगे ना खाली।।
माता शेरावाली आये है mata bhjan -भजन - मनीष तिवारीindore