आया जनम दिन श्याम का जहाँ भी देखो धूम लिरिक्स Aaya Janam Din Shyam Ka Lyrics

आया जनम दिन श्याम का जहाँ भी देखो धूम लिरिक्स Aaya Janam Din Shyam Ka Lyrics

 
आया जनम दिन श्याम का जहाँ भी देखो धूम लिरिक्स Aaya Janam Din Shyam Ka Lyrics

आओ नच नच झूम लें, आया जनम दिन श्याम का,
जहाँ भी देखो धूम मची है,
आया जनम दिन श्याम का,
हो श्याम धणी मुस्काएं,
श्याम धणी मुस्काएं,
देखों श्याम धणी मुस्काएँ,

बजते ढोल नगाड़े देखो,
बजती क्या शहनाई है,
श्याम प्रभु का लाड लडाओ,
ऐसी बेला आई है,
छोड़ छाड़ सब काम,
झूमों वक़्त नहीं आराम का,
जहाँ भी देखो धूम मची है,
आया जनम दिन श्याम का,
हो श्याम धणी मुस्काएं,
श्याम धणी मुस्काएं,
देखों श्याम धणी मुस्काएँ,

खाटू नगरी सज गई है ऐसी,
दुल्हन भी शर्माती है,
साँवल साँवल मेरे श्याम की,
सूरत बड़ी ही भाति है,
खाटू नगरी सज गई है ऐसी,
दुल्हन भी शर्माती है,
साँवल साँवल मेरे श्याम की,
सूरत बड़ी ही भाति है,
सारे जग में डंका बजता,
आज इसी के नाम का,
जहाँ भी देखो धूम मची है,
आया जनम दिन श्याम का,
हो श्याम धणी मुस्काएं,
श्याम धणी मुस्काएं,
देखों श्याम धणी मुस्काएँ,

प्रेम का धागा श्याम ने,
भक्तों के संग ऐसा बाँधा है,
आँखों को तो अच्छा लगता,
कोई ना इससे ज्यादा है,
प्रेम का धागा श्याम ने,
भक्तों के सँग ऎसा बाँधा है,
आँखों को तो अच्छा लगता,
"चौखानी" (लेखक ) क्या कहूँ नज़ारा,
क्या है खाटू धाम का,
जहाँ भी देखो धूम मची है,
आया जनम दिन श्याम का,
हो श्याम धणी मुस्काएं,
श्याम धणी मुस्काएं,
देखों श्याम धणी मुस्काएँ,

आओ नच नच झूम लें,
आया जनम दिन श्याम का,
जहाँ भी देखो धूम मची है,
आया जनम दिन श्याम का,
हो श्याम धणी मुस्काएं,
श्याम धणी मुस्काएं,
देखों श्याम धणी मुस्काएँ,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 
इतनी प्यारी मुस्कान देखकर आपका दिन बन जाएगा - कृपा करो वृन्दावन रानी Vrindavan Rani - Haribol Band
Song - कृपा करो वृन्दावन रानी - Haribol Rock Band
Singers - Gagandeep Singh ( Gangapriya Das), Lata Bisht ( Lakshmi Savika Devi Dasi)
Lyrics - Shri Braj Nidhi Ji
Music Composer - Nirdosh Sobti (Nav Kishore Nimai Das) 

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
+

एक टिप्पणी भेजें